जरीन खान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई राज खोलते हुए कहा है कि अगर कोई दिखने में काफी गुडलुकिंग है, फिजिकली अपीलिंग हो तो ये मायने नहीं रखता कि वो टैलेंटेड है या नहीं।
उसे हमेशा अच्छे रोल मिलते रहेंगे।अगर कोई कुछ खास अच्छा नहीं दिखने में है तो कोई उससे कॉन्टेक्ट में भी रहना चाहता काम मिलना तो दूर की बात है।
फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा तबका है जो मानता है कि जब तक आपका शरीर खूबसूरत है तब तक एक्टिंग मायने नहीं रखता। काफी इंडस्ट्री में आज भी लुक को पैमाना मानते हैं काम को नहीं।
जब तक अच्छे दिखोगे सब आपको जानेंगे” अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जरीन खान कहती हैं कि “मैं भी इस लेवल पर नहीं पहुंची हूं कि कई प्रोजेक्ट मेरे पास रहेंगे। अगर ऐसा होगा तो मेरे लिए ये काफी चैलेंजिंग भी होगा और मजेदार भीकि अलग अलग तरह के कैरेक्टर निभा पाऊं।”
आगे उन्होंने कहा कि वो अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर फिल्में करना चाहेंगी। 6 साल से इंडस्ट्री में होने के बाद उनका मानना है कि उतार चढ़ाव के बावजूद वो खुश रहती हैं।