अभी कुछ सालों पहले एक कैंपेंन चलाया गया था जिसमें इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ने उनके साथ हुए शोषण के किस्से दुनिया के सामने रखे थे। इस कैंपेंन के तहत बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई गंदी घटनाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए दुनिया के सामने रखा था। हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ही ऐसी घटना घटी हो। कई सारे बॉलीवुड के एक्टर भी डायरेक्टर की गंदी नज़र के शिकार हो चुके हैं। इसमें इंडस्ट्री के बाजीराव रणवीर सिंह का भी नाम शामिल है। रणवीर सिंह के साथ भी यह किस्सा हो चुका है और इसे उन्होंने खुद सुनाया था। रणवीर का कहना है कि कास्टिंग काउच बॉलीवुड की एक सच्चाई है।
रणवीर के साथ जिस दौरान यह वाकिया घटा उस दौरान वे इंडस्ट्री में नए थे। NDTV को दिए एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने इस बात का ज़िक्र किया था। रणवीर सिंह ने इस किस्से का ज़िक्र करते हुए कहा था कि जब मैं उनसे मिलने जाने वाला था तब मुझे सबने कहा था कि वो एक अच्छे और सज्जन व्यक्ति हैं। हालांकि उस सज्जन व्यक्ति ने एक बार भी मेरा पोर्टफोलियो नहीं देखा था।
इस साक्षात्कार में रणवीर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, ‘मैं इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुका था। इसलिए मैं जानता था कि 500 पन्ने का भी पोर्टफोलियो हो तो भी उस पर कोई नजर नहीं डालता। इसलिए मैंने एक बहुत इंप्रेसिव पोर्टफोलियो डिजाइन किया था, जिसे कोई भी कम से कम एक बार तो देखेगा ही, पर उन्होंने एक नजर भी नहीं डाली।’
रणवीर सिंह ने बताया कि जब वे उस डायरेक्टर ने उनसे कहा कि ग्लैमर की इस दुनिया में अगर तुम्हें आगे बढ़ना है तो स्मार्ट और सेक्सी होना बहुत जरूरी है, रणवीर बताते हैं कि इन्हीं बातों के बीच में डायरेक्टर उनके पास आया और कहने लगा एक बार आगे आ कर छुओ ना। रणवीर ने उस व्यक्ति की इस बात को मानने के लिए साफ इंकार कर दिया। हालांकि इसके बाद भी वो डायरेक्टर लगातार उनसे छूने की ज़िद करता रहता, इस पर जब रणवीर ने सख़्ती से मना किया तो वो ऐसे रूठ गया जैसे किसी आशिक का दिल टूट गया हो।
रणवीर सिंह ने बताया कि जब मैंने अपना यह एक्सपीरियंस इंडस्ट्री में बाकी लोगों को सुनाया तो ज़्यादातर लोगों का यही कहना था कि उनके साथ भी उस व्यक्ति ने इसी तरीके से व्यवहार किया था। जैसा उस व्यक्ति ने उनके साथ किया था।