बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक खास पहचान रखते हैं। वह अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए दुनिया भर में मशहूर है और उनका अलग अंदाज उन्हें बॉलीवुड के बाकी कलाकारों से अलग बनाता है। वही सुपरस्टार सलमान खान भी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है जिनके आज भी कायल है।
कहा जाता है कि, जैकी श्रॉफ और सलमान खान इंडस्ट्री में बहुत अच्छे दोस्त हैं। और दोनों ने करीब 6 से 7 फिल्मों में काम किया है और इनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं बल्कि कहा जाता है कि, सलमान खान जैकी श्रॉफ की काफी इज्जत करते हैं। और उनके साथ फिल्मों में काम करने के लिए तुरंत हां कर देते हैं।
इसी बीच अभिनेता जैकी श्रॉफ ने खु’लासा किया है कि, उन्हीं की वजह से सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। इतना ही नहीं बल्कि, जैकी श्रॉफ ने दावा किया है कि, पहले सलमान खान उनके जूते और कपड़े संभालने का काम करते थे। लेकिन आज वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए हैं जो कि, उन्हीं के कारण बने हैं।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने सलमान खान को लेकर कहा कि, “मैं उन्हें एक मॉडल और बाद में उस असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जानता था। जब वो फिल्म ‘फलक’ (1988) की शूटिंग के दौरान मेरे कपड़े और जूते संभालता था। वह एक छोटे भाई की तरह मेरा ख्याल रखा करते थे।
इसके अलावा जब सलमान खान असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। तो मैं उनकी तस्वीरें उन प्रड्यूसर्स को दिखाता था। जिनके साथ मैं काम कर रहा था। जिसके बाद एक दिन फाइनली केसी बोकाडिया के ब्रदर-इन-लॉ ने सलमान को बॉलीवुड में ब्रेक दे ही दिया।” हालांकि सलमान खान को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से स्टारडम मिला।
मगर मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में उन्हें ब्रेक मेरे कारण ही मिला था। यहीं से हमारी दोस्ती शुरू हुई और आज हम बहुत क्लोज हैं जब भी कुछ बड़ा आता है तो वह सबसे पहले मेरे बारे में सोचते हैं।” बता दें, जैकी श्रॉफ और सलमान खान ने ‘कहीं प्यार ना हो जाए’, ‘भारत’ राधे : मोस्ट वांटेड भाई जैसी फिल्मों में काम किया है।
जहां जैकी श्रॉफ पहले सुपरस्टार बन गए थे तो वही सलमान खान अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे। बता दे जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और आज भी वह एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है। वहीं बात करें सलमान खान की तो वह जल्द ही फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में होगी। इसके अलावा भी सलमान खान के पास ‘कभी ईद कभी दिवाली’ और ‘बजरंगी भाईजान-2 जैसी फिल्में है। रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने टाइगर 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी है ऐसे में फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है।