पाकिस्तान की हालत दिन-प्रतिदिन और खराब हो रही है। यहां की अर्थव्यवस्था बिगड़ने के साथ गरीबी भी बढ़ती जा रही है। देश में खाने और रोजगार का संकट भी गहराता जा रहा है। हाल ही में विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है। विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान में 40 प्रतिशत ऐसे घर हैं जो खाने की कमी से जूझ रहे हैं। यही नहीं लोगों को खाने के लिए परेशान भी होना पड़ रहा है। इसके अलावा यहां मजदूरी करने वालों लोगों पर सबसे ज्यादा महंगाई और गरीबी की मार देखने को मिल रही है।
पेट पर ईंटें बांध सो रहे लोग: पाकिस्तान में गरीबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भूख ना लगे, इसलिए लोग पेट पर ईंटें बांध कर सो रहे हैं। ये कहानी है पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाली मां-बेटी की। इनका वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। आलम इतना खराब है कि दोनों अपनी किडनी तक को भी बेचने को तैयार है। इनका वीडियो पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने अपने चैनल पर भी अपलोड किया है। इस दौरान उन्होंने इन सब से बातचीत की। यूट्यूबर ने अपने चैनल पर परिवार की हालत भी दिखाई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घर में सभी बर्तन खाली पड़े हैं। आटे-चावल का कनस्तर तक खाली रखा हुआ है।
इस मामले में यूट्यूबर सैयद बासित को महिला ने बताया कि वह अक्सर बीमार रहती हैं। साथ ही वह सफेद मोतियाबिंद से भी ग्रस्त हैं। महिला ने बताया, बेटी की जब नौकरी लगी तो वहां लोगों ने उसे गलत नजरों से देखा। तब हमने सोचा हम भूख बर्दाश्त कर लेंगे। इस दौरान दोनों महिलाओं ने कहा कि वह अपनी किडनी बेचने को भी तैयार हैं। जिससे पैसों का कुछ इंतजाम हो सके।
हाल ही में आए विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में साल 2020 में 4.4 फीसदी से लेकर 5.4 फीसदी तक गरीबी बढ़ी है। साथ ही लगभग 20 लाख से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। इस समय पाकिस्तान कंगाली के दौर से गुजर रहा है। वहीं, देश को चलाने के लिए इमरान सरकार ने आईएमएफ के अलावा कई अन्य देशों से भी कर्ज लिया हुआ है।
78.3 फीसदी तक पहुंच सकती है गरीबी: इन कंगाली के बीच आईएमएफ ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते पाकिस्तान ने अपने ही लोगों की कमर तोड़नी शुरू कर दी है। यही नहीं, वर्ल्ड बैंक ने अनुमान लगाया है कि 2020-21 में गरीबी 78.4 फीसदी थी और 2021-22 में यह 78.3 फीसदी पर पहुंच जाएगी। जबकि साल 2022-23 में यह नीचे आकर 77.5 फीसदी तक हो सकती है। इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान-भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू कर सकता है।
इस बात की जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने दी। उन्होंने कहा कि हम इस वक्त भयंकर बाढ़ और खाद्य कीमतों में वृद्धि से जूझ रहे हैं। ऐसे में हम भारत के साथ व्यापार मार्ग खोलेंगे।