बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके मशहूर अभिनेता अक्षय खन्ना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दे, अक्षय खन्ना अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। गौरतलब है कि, अक्षय खन्ना 47 के हो चुके हैं।
लेकिन अभी तक वह कुंवारे हैं। हालाँकि फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान उनका कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ा। लेकिन, वह अभी तक शादी नहीं रचा पाए। आइए जानते हैं अक्षय खन्ना के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।। बता दे, अक्षय खन्ना का नाम सबसे पहला बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर अदाकारा ऐश्वर्या राय के साथ जुड़ा।
दरअसल अक्षय खन्ना ऐश्वर्या के साथ फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों में काम किया था। दोनों ही फिल्मों में अक्षय और ऐश्वर्या को काफी पसंद किया गया। इसी बीच इन दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आई। कहा जाता है कि, इन फिल्मों में काम करने के दौरान ऐश्वर्या और अक्षय एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे।
हालांकि ऐश्वर्या ने कभी भी अक्षय संग अपने अफेयर पर बातचीत नहीं की और ना ही अक्षय खन्ना ने इन बातों को सच बताया। इसके बाद ऐश्वर्या सलमान खान के साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम करने लगी। जिसके बाद उनका नाम सलमान खान के साथ जुड़ा और अक्षय खन्ना के साथ रिश्ता खत्म हो गया।
इसके बाद अक्षय खन्ना का नाम पॉपुलर अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ जुड़ा। कहा जाता है कि, अक्षय और करिश्मा की शादी होने वाली थी। लेकिन, करिश्मा की मां को ही रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसे में हमेशा के लिए यह रिश्ता खत्म हो। वही शादी ना करने के सवाल पर अक्षय खन्ना ने कहा था कि, “ज्यादातर लोगों को लंबे समय तक एक रिश्ते में रहना स्वाभाविक लगता है।
लेकिन मुझे नहीं लगता। मुझे लगता है कि, मुझे जब मन करे एक रिलेशनशिप से दूसरी में जाने की आजादी होनी चाहिए। दो लोगों को रिश्ते में तभी तक रहना चाहिए जब तक दोनों खुश हों। उसके बाद उन्हें अलग होने की आजादी होनी चाहिए। और अलग होने के लिए तलाक ही आखिरी रास्ता हो, ऐसा नहीं होना चाहिए।
बल्कि दोनों को अलग होकर भी खुशी मिलनी चाहिए। इसी के साथ अक्षय ने कहा था कि मुझे बच्चे पसंद नहीं हैं इसलिए मैंने आज तक शादी नहीं की । साथ ही अक्षय कहते हैं,मैं कभी शादी नहीं करना चाहता हूं । मुझे अकेले रहना अच्छा लगता है।