बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkal Khanna) 90 के दशक की मशहूर जोड़ी रह चुकी हैं। दोनों फिल्म ‘मेला’ में एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे। फिल्म में आमिर और ट्विंकल की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था। जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी। लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस विषय में मालूम होगा कि ‘मेला’ फिल्म के दौरान से ही आमिर और ट्विंकल (Twinkal Khanna) बहुत अच्छे दोस्त हैं।
लेकिन ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना लेखन की दुनिया में एंट्री ले ली। तो वहीं आमिर आज तक फिल्मों में एक्टिव हैं। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkal Khanna) आमिर खान के साथ घटित एक किस्से का खुलासा किया हैं। जिसे जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Twinkal Khanna की बुक ‘मिसेज फनीबोन्स’ हुई लॉच: दरअसल हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkal Khanna) ने अपनी बुक ‘मिसेज फनीबोन्स’ के लॉन्च के दौरान आमिर और अपने एक किस्से का खुलासा किया हैं। इस दौरान उनके साथ लॉन्च में आमिर खान, अक्षय कुमार और करण जौहर भी मौजूद थे। जहां ट्विंकल ने इस बात का खुलासा किया हैं कि, एक बार आमिर खान अक्षय कुमार को लेकर उन्हें थप्पड़ मारने वाले थे।
आमिर ने ट्विंकल को मारा थप्पड़: बता दें कि बुक ‘मिसेज फनीबोन्स’ के लॉन्च के दौरान करण जौहर ने आमिर से ट्विंकल खन्ना (Twinkal Khanna) की एक्टिंग स्किल को लेकर सवाल किया था। लेकिन आमिर की जगह खुद एक्ट्रेस ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि, कैसे एक फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर उन्हें अक्षय की वजह से जोरदार थप्पड़ मारने वाले थे। ट्विंकल ने कहा बताया कि,
“शूटिंग के दौरान आमिर ने मुझसे पूछा कि आप कर क्या रही हो? आप इस तरह से व्यवहार क्यों कर रही हो? काम पर भी आपका कोई ध्यान नहीं है। मैंने भी आमिर की बात का जवाब देते हुए कह दिया कि मैं अक्षय कुमार के बारे में सोच रही हूं। बस ये बात सुनते ही आमिर खान ने मुझपर लगभग हाथ उठा ही दिया था।”
ट्विंकल ने आमिर को बनाया पर्सनल वीडियोग्राफर: वहीं इस दौरान आमिर खान ने भी अपनी दोस्त ट्विंकल खन्ना (Twinkal Khanna) के बारे में बताते हुए कहा कि,“ट्विंकल ने कई बार मेरा गलत फायदा उठाया हैं। उन्होंने मुझे अपनी और अक्षय की शादी के समय मुझे अपना पर्सनल वीडियोग्राफर बना दिया था। इन्होंने मुझे पूरी तरह से शादी में आकर पूरी शूटिंग करने का और तस्वीरें लेने का ऑर्डर दें दिया था।”
फिल्म की शूटिंग के दौरान रोए आमिर खान: ट्विंकल खन्ना (Twinkal Khanna) ने भी अपनी बुक लॉच के दौरान आमिर खान के शूटिंग के जुड़े किस्से को शेयर करते हुए बताया कि, फिल्म ‘मेला’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने आमिर खान को रोते हुए देखा था। दरअसल फिल्म की शूटिंग के समय आमिर डायरेक्टर को फिल्म का एक सीन समझाने के लिए गए थे। लेकिन डायरेक्टर ने उनकी एक बात नहीं सुनी। इस बात का आमिर को इतना बुरा लगा कि उन्होंने रोना शुरू कर दिया था।