अपने लाजवाब डांस से फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली मशहूर अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही को भला कौन नहीं जानता। बता दे नोरा फतेही को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज है, वही उनके डांस को काफी पसंद किया जाता है। गौरतलब है कि, नोरा फतेही फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अदाकारा हैं जिन्हें आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हालांकि यहां पर पहुंचने के लिए नोरा फतेही ने काफी संघर्ष का सामना किया है।
कहा जाता है कि संघर्ष के दिनों में नोरा फतेही के साथ कास्टिंग डायरेक्टर ने बदतमीजी की थी जिसके बाद वह रात भर रोती रही थी। एक इंटरव्यू के दौरान नोरा फतेही ने खुद इस किस्से को साझा किया था और बताया था कि, “एक कास्टिंग डायरेक्टर थी, जिससे मैं भारत आने के कुछ महीनों बाद मिली थी। उसने मुझे तब ऐसा फील करा दिया था की मैं लगभग अपना बैग पैक कर भारत छोड़ने के लिए तैयार हो गई थी। उसने मुझसे कहा था, यहां आपके जैसे बहुत सारे लोग हैं। हमारी इंडस्ट्री आप जैसे लोगों से परेशान हो गई है। वह मुझ पर चिल्ला रही थीं। वह चिल्ला रही थीं के तुम टैलेंटलेस हो, हम तुम्हें इस इंडस्ट्री में नहीं चाहते।”
आगे नोरा ने बताया कि, “तब मुझे बहुत बुरा फील हुआ था और मैं बहुत रोई भी थी। क्योंकि मैं उनके पास खुद नहीं गई थी, उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था। मैं उन्हें जानती भी नहीं थी। उन्होंने मुझे अपने घर सिर्फ मुझ पर चिल्लाने के लिए बुलाया था। तब मैं इस देश में नई थी, तो मुझे लगा की यहां सब ऐसा ही बिहेव करते हैं। लोगों को घर बुलाकर उन पर चिल्लाते हैं।”
गौरतलब है कि नोरा फतेही बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी है। वही फैंस उनकी एक्टिंग भी काफी पसंद करते हैं। बात की जाए उनकी फिल्मी करियर के बारे में तो उन्हें सबसे साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म में देखा गया था। उसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किय। बता दें नोरा बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है।
वह आखरी बार फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आई थी जिसमें अभिनेता अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए थे। कहा जा रहा है कि नोरा फतेही अब जल्द ही फिल्म ‘थैंक गॉड’ में दिखाई देगी। इस फिल्म में उनका एक आइटम सॉन्ग होगा। बता दे फिल्म में मशहूर अभिनेता अजय देवगन रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।