हिंदी सिनेमा की दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान अपनी बेबाकी के लिए मशहूर थी। बता दे सरोज खान ने अपने करियर में हर बड़े सुपरस्टार को नचाया है फिर चाहे वह करिश्मा कपूर, ऐश्वर्या, माधुरी दीक्षित, काजोल, रानी मुखर्जी हो या फिर आमिर खान, शाहरुख खान, अमीषा पटेल अक्षय कुमार हो। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हर सितारे को अपने इशारे पर नचाया है। गौरतलब है कि सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रही। लेकिन इंडस्ट्री में उनसे जुड़े कई किस्से मशहूर है। इन्हीं में से एक हम आपको बताने जा रहे हैं सलमान खान और सरोज खान से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जो काफी चर्चा में रहा था।
बता दे यूं तो सरोज खान ने सलमान खान की कई फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ किया है लेकिन साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में भी सरोज खान ने गाने कोरोग्राफी किए थे। कहा जाता है कि इसी फिल्म के दौरान सलमान और सरोजखान के बीच अनबन हो गई थी।
दरअसल सलमान खान को लग रहा था कि सरोज खान ने आमिर खान को ज्यादा अच्छे स्टेप्स दिए ऐसे में वह सरोज खान से गुस्सा हो गए और उन्होंने सरोज खान को जाकर कहा कि, “जब मैं स्टार बनूंगा तो तुम्हारे साथ काम तक नहीं करूंगा” हालाँकि यहां पर सरोज खान भी बोलने से पीछे नहीं हटी। उन्होंने भी बेबाकी से जवाब देते हुए सलमान खान को कहा कि, “जब सलमान ने कहा कि वो मेरे साथ काम नहीं करेगा तो मैंने भी उसे जवाब देते कहा था रोटी अल्लाह देता है और जिसमें टैलेंट होता है तो मेरे साथ कोई भी काम करेगा।”
बता दे सरोज खान की मुंह से यह बात सुन सलमान खान की बोलती बंद हो गई थी हालांकि सलमान और शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दोस्त भी थे। बता दे सरोज खान का किस्सा अभिनेता शाहरूख खान के साथ भी काफी मशहूर है। दरअसल एक बार सरोज खान ने शाहरुख खान को थप्पड़ मार दिया।
कहा जाता है कि शाहरुख खान करियर की शुरुआत में बहुत ज्यादा काम करते थे और वह कई शिफ्ट में फिल्मों की शूटिंग किया करते थे। ऐसे में जब वह सरोज खान के सामने आए तो उन्होंने सरोज खान से बोल दिया कि वह अलग-अलग शिफ्ट करके थक गए हैं। ऐसे में सरोज खान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और कहा कि इस काम से कभी कोई थकता नहीं अब आगे से ऐसा नहीं बोलना, हालांकि सरोज खान ने मजाक में शाहरुख़ खान को थप्पड़ मारा था।