अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रानी ने अपने करियर में लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है। और उनकी जोड़ी भी खूब पसंद की गई। दिलचस्प बात यह है कि, शादी के बाद और एक बेटी की मां बनने के बाद भी रानी मुखर्जी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है।
इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं। रानी मुखर्जी और मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा। ‘जब करण जौहर की वजह से रानी मुखर्जी रात भर रोती रही थी।’ दरअसल, रानी मुखर्जी फिल्म मेकर करण जौहर को अपना सबसे खास दोस्त मानती है। और उन्होंने ही रानी मुखर्जी को फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में अहम किरदार दिया था।
जिसके बाद रानी मुखर्जी को एक नई पहचान हासिल हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में काम करने के बाद रानी मुखर्जी को कई फिल्में ऑफर हुई। जिसके बाद वह इंडस्ट्री की एक बड़ी अभिनेत्री बन कर उभरी। ऐसे में रानी मुखर्जी और करण जौहर की दोस्ती भी गहरी होती चली गई।
लेकिन, फिल्म ‘कल हो ना हो’ की मेकिंग के दौरान करण ने रानी मुखर्जी को इसके बारे में नहीं बताया था। जिसके कारण वह उनसे काफी गु’स्सा हो गई थी।बता दें, रानी मुखर्जी करण के पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थी। तब उन्होंने इस किस्से का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि, “सच बताऊं तो मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा कि तुम्हारी फिल्म के बारे में मुझे किसी और से पता चला।
जैसा मैं आपके बहुत करीब हूं। भले ही आप कोई फिल्म बना लें। आप हमेशा मेरे साथ चर्चा कर सकते हैं। चाहे आप मुझे ले या किसी और को। आपने मुझे नहीं बताया। ये मुझे काफी आहत किया। मैं आपके साथ वो कम्फर्टेबल स्पेस शेयर करती हूं। लेकिन, फिर जब आप मेरे पास नहीं आए और मुझे मूवी के बारे में नहीं बताया।
मैं किसी और से सुनी, तो मैं ऐसी थी। करण क्यों नहीं आया और मुझे क्यों नहीं बताया?” इसके आगे रानी ने कहा कि, मुझे ये बुरा नहीं लगा कि तुमने मुझे नहीं प्रीति जिंटा को कास्ट किया। मुझे ये बुरा लगा कि मुझे ये किसी और से पता चला। अब भी मुझे याद है कि मैं आमिर के पास गई थी।
साथ ही फूट-फूट कर रोई थी। ये बात तुम्हें नहीं पता ,मैं तुम्हारे शो में आकर बता रही हूं। इसके बाद करण ने कहा कि, मुझे ये नहीं पता था कि, तुम आमिर के पास रोई थी। साथ ही उन्होंने रानी से माफी भी मांगी।