बॉलीवुड इंडस्ट्री को ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले अभिनेता आमिर खान को भला कौन नहीं जानता। आमिर खान ने अपने करियर में बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर त’हलका मचा देती है। वही फैंस के बीच आमिर खान की फिल्मों को लेकर काफी उत्साह रहता है।
बता दें, आमिर खान ने फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। और उनकी पहली फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री जूही चावला ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। और जूही चावला भी इस फिल्म के माध्यम से रातों-रात सुपरस्टार बन गई थी।
आमिर और जूही चावला की जोड़ी को इतना पसंद किया गया था कि, हर कोई उनकी एक झलक देखने के लिए बे’करार हो गए थे। 90s के दौर में आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी लोगों की पसंदीदा जोड़ी बन गई थी। हर बड़े निर्देशक इन दोनों को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। हालांकि, आमिर और जूही ने अपने करियर में कमी फिल्मों में काम किया।
यह दोनों ‘कयामत से कयामत तक’ के बाद फिल्म ‘इश्क’ में एक साथ नजर आए थे। इसके बाद जूही चावला ने फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में कैमियो किया था। फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में आमिर खान के साथ अभिनेता राज जुत्शी ने भी एक अहम किरदार निभाया था। वह फिल्म में आमिर खान के कजिन बने थे।
इस फिल्म से जुड़े कि’स्से साझा करते हुए राज जुत्शी ने बताया कि, “फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत ज्यादा अपनी दीवानगी दिखा रहे थे’। राज ने बताया था कि, ‘फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त टीम प्रमोशन के लिए तमाम थियेटर्स में भी जाया करती थी। बंगलौर में फिल्म के प्रमोशन के दौरान आयोजक उन्हें याद दिलाने के लिए मंच पर आए कि, उन्हें अगले थिएटर के लिए निकलना है।
लेकिन, वहां मौजूद लोग नहीं चाहते थे कि हम जाएं।” इसके अलावा राज ने कहा कि, “वहां मौजूद लोग भड़क सकते थे। इसलिए सिनेमा हॉल कर्मियों ने हमें पीछे के दरवाजे से बाहर निकलने के लिए कहा। मैं और मंसूर सर ड्राइवर के साथ कार की आगे वाली सीट पर बैठे थे। पीछे आमिर और जूही बैठे थे। सिनेमा हॉल एक ऐसी बिल्डिंग में था, जहां कई प्राइवेट ऑफिस भी थे।
बालकनी से लोगों ने हमें पीछे के रास्ते से निकलते देखा तो भ’ड़क गए’। राज ने बताया कि, ‘जब वो उस बिल्डिंग के गेट से बाहर निकलने लगे तो लोगों ने हमारी कार पर ईंट-पत्थर फें’कने शुरू कर दिए। जिससे शीशा टूट गया और उसके टूटे हुए टुकड़े हमारे ऊपर आकर गिरे। हमने ड्राइवर से कहा कि स्पीड तेज करो और यहां से निकलो।
किसी तरह वहां से सुरक्षित निकल पाए थे।” अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस दौर में आमिर और जूही की जोड़ी को कितना पसंद किया गया। बात करे यदि इनके वर्कफ़्रंट के बारे में तो आमिर खान जल्दी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान मुख्य किरदार में होंगी। वही बात करे जूही चावला की आने वाली फिल्म के बारे में तो वह ‘शर्मा जी के नमकीन’ में दिखाई देगी।