बॉलीवुड की खूबसूरत और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफे हमेशा से ही होती रही हैं. वो चाहे उनकी सुंदरता को लेकर हो, एक्टिंग को लेकर हो या फिर पारिवारिक मामले में रिश्ते निभाने को लेकर हो. जहां भी ऐश अपने परिवार के साथ साथ जाती हैं, कैमरे की नजर उन्हीं पर होती है. सोशल मीडिया पर जब ऐश्वर्या की तस्वीरें वायरल होती हैं, तो उन्हें देखने के लिए फैंस के बीच होड़ मच जाती है. ऐश्वर्या के पर्सनल लाइफ में भी फैंस उतनी ही दिलचस्पी रखते हैं, जितनी उनकी फिल्मों और एक्टिंग में. ऐश और उनकी सास के बीच के रिश्ते को लेकर हमेशा से ही चर्चा रही है.
जब जया बच्चन ने की ऐश्वर्या की जमकर तारीफ: जब भी ऐश्वर्या अपनी सास यानी जया बच्चन के साथ कहीं स्पॉट की जाती हैं, तो लोगों की नजर उन्हीं पर ही गड़ जाती है. कई बार ऐसा खबरें भी सामने आई थीं कि जया बच्चन बहू ऐश्वर्या से नाराज हैं. लेकिन कभी भी इन खबरों पर ऐश या फिर उनकी सास जया बच्चन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया. हालांकि ऐश अपने वेल्यूज के लिए लोगों के बीच खासा मशहूर हैं. इसी ऐश और जया बच्चन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरलल हो रहा है. जिसमें जया बच्चन बहू ऐश की तारीफ करते हुए नजर आ रही हैं.
वायरल हुई वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कि फिल्मफेयर में जब जया बच्चन अवॉर्ड रीसीव करने जाती हैं तो अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफ में कई सारी बातें कहती हैं. जिसे सुनने के बाद ऑडियंस के बीच पति अभिषेक बच्चन के साथ बैठी ऐश्वर्या की आंखों से अचानक आंसू छलक पड़ते हैं. दरअसल इस वीडियो में जया बच्चन ऐश्वर्या की वैल्यूज और स्माइल की काफी तारीफ कर रही हैं.
इसके साथ ही आप भी जानते हैं कि ऐश्वर्या और जया बच्चन की जोड़ी बी टाउन की सबसे मशहूर सास-बहू की जोड़ी में से एक जानी जाती है. जब भी जया बच्चन से ऐश के बारे में कोई सवाल पूछा जाता है तो, वो बहुत ही बेबाकी से उसका जवाब देती हैं. साथ ही नकी बातों से भी ये पता चलता है कि जया बहू ऐशवर्या को कितना पसंद करती हैं.