‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने अपनी शानदार एक्टिंग से काफी लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया। 11 दिसंबर 1922 को पेशावर के पाकिस्तान में जन्मे दिलीप कुमार ने खुद से 22 साल छोटी सायरा बानो को अपना हमसफर बनाया है। यूँ तो दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं है लेकिन आज भी वह फैंस के दिलों में जिंदा है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिलीप कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बात जब वह अपनी सगाई वाले दिन ही सायरा बानो को छोड़कर अपनी प्रेमिका से मिलने जा पहुंचे थे। जी हाँ..अपनी सगाई के दिन दिलीप किससे मिलने गए थे आइए जानते हैं? एक इंटरव्यू के दौरान सायरा बानो ने खुलासा किया था कि, “जब दिलीप कुमार से मेरी सगाई हो रही थी।
तो उन्हें जल्दबाजी में ही अपनी सगाई बीच में छोड़कर जाना पड़ा था। और इसके पीछे उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रही थी। हम दोनों अपने करियर में खुद को सेटल कर चुके थे। दिलीप साहब ने वास्तव में जितनी फिल्में कीं, उससे कहीं कम फिल्में मैंने कीं। उनके साथ मुझे एडजस्ट करने में कोई मुश्किल नहीं थी। दिलीप साहब जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं।
जिस दिन हमारी सगाई थी, एक लड़की जो उनकी गर्लफ्रेंड थी, नींद की गोलियां खा लेती है। दिलीप साहब को उसके पास जाना पड़ा और उसे समझाना पड़ा था कि वो मुझसे प्यार करते हैं। उन्होंने उसे शांत किया और सगाई समारोह में वापस आ गए।” इसके अलावा सायरा बानों ने आगे बताया कि, “जब मेरे भाई सुल्तान और मैं इंग्लैंड में पढ़ते थे।
मेरी मां नसीम बानो हमें यूरोप में छुट्टी मनाने के लिए ले जाती थीं। हमारी छुट्टियां जुलाई में शुरू होती थी और वो हमें यूरोप घुमाकर फिर हमेशा भारत लाती थीं। मैंने दिलीप साहब की फिल्म आन को लंदन में देखा था। और मैंने उन्हें पहली बार मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा था। ये महबूब खान की पार्टी थी, जहां मैं उनसे मिली।
यहां मैं उनको देखते ही तुरंत उनके प्यार में पड़ गई थी। मैं तब सिर्फ 12 साल की थी।” बता दें, दिलीप कुमार और सायरा बानो ने 11 अक्टूबर 1966 को शादी रचाई थी। सायरा और दिलीप कुमार की कोई औलाद नहीं है। दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ में कहा था कि, “हकीकत ये है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं।
वह बेटा था (हमें बाद में पता चला)। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूरी तरह से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।” बता दें, दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली।