बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक है। इस जोड़ी ने जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। तो वहीं निजी जिंदगी में भी यह जोड़ी खूब पसंद की जाती है। बता दें, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का प्यार फिल्म ‘शोले’ के सेट पर शुरू हुआ था।
इसके बाद इन दोनों का प्या’र इतना ज्यादा बढ़ गया कि, दोनों ने शादी रचाने का फैसला कर लिया। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि, धर्मेंद्र से शादी रचाने के पहले हेमा मालिनी की शादी जाने-माने अभिनेता जितेंद्र के साथ होने वाली थी। आइए जानते हैं, जितेंद्र और हेमा मालिनी की शादी से जुड़ा अ’नसुना किस्सा?
दरअसल, हेमा मालिनी और जितेंद्र ने फिल्म ‘दुल्हन’ में एक साथ काम किया था। इस जोड़ी को उस दौर में काफी पसंद किया जाता था। ऐसे में जितेंद्र और हेमा मालिनी ने अपने करियर में मेरी आवाज सुनो, कानून, फर्ज, ज्योति, मुलजिम, द बर्निंग ट्रेन, सम्राट, किनारा, वारिस और कैदी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
इस जोड़ी ने भी हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। लेकिन, इसी बीच जितेंद्र हेमा मालिनी को दिल दे बैठे और उनसे शादी करने का फैसला किया। लेकिन, हेमा मालिनी धर्मेंद्र से बहुत प्यार करती थी और धर्मेंद्र से ही शादी रचाना चाहती थी। लेकिन, उनके पिता इसके खिलाफ थे, क्योंकि धर्मेंद्र शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे।
ऐसे में हेमा मालिनी के पिता नहीं चाहते थे कि, हेमा की शादी धर्मेंद्र से हो। लेकिन, जब धर्मेंद्र को पता चला कि हेमा मालिनी की शादी जितेंद्र से हो रही है। तो वह श’राब पीकर हेमा मालिनी के घर पहुंच गए थे। और उन्होंने जमकर हं’गामा किया था। ऐसे में हेमा मालिनी जितेंद्र से शादी करने के लिए थोड़ा समय मांगती है।
लेकिन, जितेंद्र गु’स्से में आकर कहते हैं कि, शादी या तो आज होगी या फिर कभी नहीं होगी? लेकिन, इसी बीच जितेंद्र के पिता की तबीयत ख’राब हो जाती है। जिसके चलते इन दोनों की शादी कैं’सिल हो जाती है। फिर इसी बीच हेमा मालिनी गुपचुप तरीके से धर्मेंद्र से शादी रचा लेती है। हेमा मालिनी से अलग होने के बाद जितेंद्र ने अपनी ग’र्लफ्रेंड शोभा कपूर से शादी रचाई थी।
जितेंद्र दो बच्चों के पिता हैं। उनकी बेटी का नाम एकता कपूर है वही बेटे का नाम तुषार कपूर है। वहीं शादी के बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के घर दो बेटियों का जन्म हुआ। जिनका नाम अहाना देओल और ईशा देओल है। बता दें, हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं।