बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कई फिल्मों में काम किया है और उनके एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। वह बो’ल्डनेस के मामले में भी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ती है। बता दे, उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी हॉ’ट एंड बो’ल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है।
इसी बीच उर्वशी रौतेला का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वा’यरल हो रहा है। जिसमें वह निर्देशक बोनी कपूर के साथ नजर आ रही है। बता दें, उर्वशी रौतेला और बोनी कपूर का यह वीडियो साल 2019 का है। रिपोर्ट की मानें तो बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला का यह वीडियो जयंतीलाल गाढ़ा के बेटे के रिसेप्शन के दौरान का है।
जहां बॉलीवुड दुनिया से जुड़े कई लोग शामिल हुए थे। इस दौरान उर्वशी रौतेला बोनी कपूर के साथ नजर आ रही थी। और दोनों कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे थे। इसी दौरान बोनी कपूर का हाथ अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के पीछे चला जाता है। ऐसे में वह वहां मौजूद मीडिया अलग अलग एंगल से तस्वीरें लेने लगती है जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वा’यरल हो रही है।
इन तस्वीरों को देखकर उर्वशी रौतेला के फैंस कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। तो वही बोनी कपूर को लगातार ट्रो’ल किया जा रहा है। इस मामले में जब अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छोटी सी बात को बड़ा बनाया जा रहा है। उर्वशी रौतेला ने कहा कि, “मैं उन्हें पहले से जानती थी।
मैं उनके साथ काम नहीं कर पाई इसका मतलब ये नहीं है कि मेरा उनके साथ रिश्ता नहीं है। ये एक शानदार जेस्चर था। मैंने पार्टी में एंट्री की थी। बोनी कपूर वहां पहले से ही थे। जिन लोगों की शादी होने वाली थी वो भी वहां मौजूद थे। हम तस्वीरें खिंचवा रहे थे। मुझे फोटोग्राफी के एंगल के बारे में नहीं मालूम है जिस तरह से फोटो ली गई है।
यह अजीब था इसलिए ये बड़ी बात बन गई थी। मेरा फोन 7 दिनों तक नॉनस्टॉप बजता रहा। इस बारे में बोनी जी से बात हुई थी। मुझे पता है कि ये उनके लिए भी अजीब था।” बता दें, उर्वशी रौतेला जल्द ही फिल्म ‘द लीजेंड’ में नजर आने वाली है। कहा जा रहा है कि, इस फिल्म में अभिनेत्री एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और आईआईटीयन की भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा उर्वशी रौतेला ‘इंस्पेक्टर अभिनाश’ में भी नजर आएंगी।