बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। बता दें, अक्षय का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा इनमें शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, आयशा जुल्का जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम का शामिल है। हालांकि इन सबके अलावा भी अक्षय कुमार का अफेयर खुद से 13 साल बड़ी रेखा के साथ काफी सुर्खियों में रहा।
बता दें, अक्षय कुमार और रेखा ने साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में काम किया था। इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस रेखा और रवीना टंडन नजर आई थी और तीनों की तिकड़ी को खूब पसंद किया गया था।
इतना ही नहीं बल्कि फिल्म में अक्षय कुमार और रेखा के साथ कई इंटिमेट सीन भी फिल्माए गए थे। इसके बाद कहा जाने लगा था कि वह असल जिंदगी में भी अक्षय कुमार को चाहने लगी थी। इतना ही नहीं बल्कि दोनों के बीच कई काफी नजदीकियां भी बढ़ गई थी।
कहा जाता है कि रेखा हमेशा अक्षय कुमार के लिए अपने घर से भी खाना लेकर आने लगी थी और उनके साथ पूरा दिन बिताने लगी थी। रिपोर्ट की मानें तो इसी दौरान अक्षय कुमार अभिनेत्री रवीना टंडन को डेट कर रहे थे। ऐसे में जब रवीना को यह बात पता चली तो वह बुरी तरह भड़क गई। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा और रवीना टंडन के बीच झगड़ा भी हो गया था।
इतना ही नहीं बल्कि रवीना टंडन ने रेखा को अक्षय कुमार से दूर रहने की सलाह दे डाली थी। हालांकि इस मामले में अक्षय कुमार ने कहा था कि उनकी तरफ से ऐसा कुछ नहीं था बल्कि रेखा जबरदस्ती उनके नजदीक आने की कोशिश करती थी।
बता दें, इसके बाद अक्षय का रिश्ता रवीना टंडन से भी टूट गया था। रवीना से अलग होने के बाद अक्षय ने शिल्पा शेट्टी को डेट किया लेकिन इन दोनों रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला। अक्षय से अलग होने के बाद शिल्पा ने उन पर इस्तेमाल करने का आप लगाया था।
शिल्पा से अलग होने के बाद अक्षय ने मशहूर एक्ट्रेस और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई। शादी के बाद अक्षय के घर दो बच्चों को जन्म हुआ जिनमे बेटे के नाम आरव है वहीं बेटी का नाम नितारा है।