बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। फैंस उनकी एक्टिंग से लेकर उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। मंदिरा बेदी ने कई बड़ी फिल्में की हैं। साथ ही उन्होंने शो से लेकर क्रिकेट मैच तक होस्ट किए हैं। मंदिरा ने अपनी एक्टिंग से करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। मंदिरा बेदी काफी ज्यादा फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो अक्सर अपने फैंस के लिए फिटनेस से जुड़े टिप्स और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस उनकी पोस्ट्स पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं। हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर जोरों से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो मंदिरा बेदी के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। जिस पर फैंस लाइक्स और कमेंट्स की बारिश करते दिख रहे हैं। एक्ट्रेस अपनी इस वीडियो में साड़ी पहनना सिखा रही हैं।
बता दें कि मंदिरा को अक्सर वेस्टर्न ड्रेस में देखा जाता है। लेकिन कई बार वो फैंस के लिए साड़ी पहने भी दिखती हैं। इस बार तो एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने ही साड़ी पहनना सिखा डाला। वायरल वीडियो में मंदिरा बोलती दिख रही हैं कि वो अपने होटल के रुम में हैं और अपना फोन सेट करके ये वीडियो बना रही हैं। वीडियो में मंदिरा ब्लाउज और पेटीकोट पहने दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने बेसबॉल कैप पहन रखी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बाल मुंह पर न आएं, इसलिए उन्होंने ये कैप पहनी है। मंदिरा ने बताया कि उन्होंने इस तरह से साड़ी एक इवेंट में पहनी थी।
मंदिरा ने वीडियो में बड़े आसान तरीके से कैमरे के सामने साड़ी पहनना सिखाया। एक्ट्रेस स्टेप-बाई-स्टेप आसान तरीके से साड़ी पहनती हैं। साथ ही बताती हैं कि कितना बड़ा पल्लू करने पर कैसी साड़ी बनेगी। वहीं कितनी प्लेट्स लेनी चाहिए और कितनी नहीं। साथ ही एक्ट्रेस पूरी साड़ी पहनकर बताती हैं। फैंस को उनकी ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रही है। यूज़र्स वायरल वीडियो पर हार्ट और इमोजी वाले कमेंट करते नज़र आ रहे हैं। जिससे पता लगता है कि फैंस को उनकी ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रही है।