दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग प्रकार के नियम-कानून होते हैं. कई नियम-कानून तो ऐसे भी होते हैं, जो उन देशों के लिए तो आम होते हैं, लेकिन दूसरे देशों में लोग उन्हें अजीबोगरीब समझने लगते हैं.
दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग प्रकार के नियम-कानून होते हैं. कई नियम-कानून तो ऐसे भी होते हैं, जो उन देशों के लिए तो आम होते हैं, लेकिन दूसरे देशों में लोग उन्हें अजीबोगरीब समझने लगते हैं. भारत में भी ऐसे कई नियम हैं, जिन्हें दूसरे देशों में लोग अजीब मानते हैं. आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही विचित्र बातें और अजीबोगरीब नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप यकीनन हैरत में पड़ जाएंगे.
आमतौर पर भारत सहित और भी कई देशों में लोगों की शादियां 30-35 साल की उम्र में भी होती हैं, लेकिन डेनमार्क एक ऐसा देश है, जहां 25 साल की उम्र में अविवाहित होने पर लोग उस इंसान पर दालचीनी डालने लगते हैं.
स्पेन में एक बेहद ही अजीबोगरीब नियम है कि यहां पुरुष नवजात शिशुओं के ऊपर कूदते हैं. यहां हर साल इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि यह उत्सव नवजात शिशुओं को उनके वास्तविक पाप से मुक्त करता है.
जापान दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां आंसू पोंछने के लिए भी रेंट पर लोग मिलते हैं. यहां आंसुओं को पोंछने के लिए हैंडसम लोगों को रेंट पर लिया जा सकता है. कई लोग ऐसा करते हैं.
कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें बैठना पसंद होता है, जबकि कई लोगों को ज्यादा देर तक बैठना अच्छा नहीं लगता, पर आपको जानकर हैरानी होगी कि फिनलैंड में सबसे ज्यादा देर बैठने की एक अजीबोगरीब प्रतियोगिता भी होती है, जिसे वर्ल्ड सनुआ एंड्यूरेंस चैंपियनशिप (World sauna endurance championships) कहा जाता है.
भारत में तो लोग लिखने के लिए कई रंगों की स्याही का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दक्षिण कोरिया एक ऐसा देश है, जहां लाल स्याही से लिखना अपशगुन माना जाता है. उनका मानना है कि लाल रंग से नाम लिखना असफलता और मृत्यु सहित कई तरह के अपशगुन लाता है.