बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि उनके पति राज कुंद्रा हैं। बता दें कि बीते साल दिसंबर में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम अश्लील फिल्मों से जुड़े मामले में सामने आया था। जिसको लेकर राज कुंद्रा के साथ-साथ उनके परिवार को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था। यहां तक कि राज कुंद्रा को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। लेकिन अब उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है और वो अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति की एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें वो अपने और शिल्पा के बेडरुम सीक्रेट्स शेयर करते नज़र आ रहे हैं। वहीं उनकी बात सुनकर एक्ट्रेस का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है।
आपको बता दें कि एक रिएलिटी शो में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ पहुंची थी। जहां से उनका वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियो हाल ही के दिनों का नहीं है। इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। यह वीडियो वेलेंटाइन्स डे के समय का बताया जा रहा है। इस वीडियो को शिल्पा ने 13 फरवरी 2021 को शेयर किया था। साथ ही एक्ट्रेस ने इसमें कैप्शन डाला कि ”किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जो आपको पागल बना दे और साथ ही आपको हंसा भी दे।” साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा बिल्कुल राज कुंद्रा जैसा।
दरअसल, वायरल वीडियो में राज कुंद्रा से पूछा जाता है कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की फेवरेट लव स्टोरी कौन-सी है। जिस पर राज के कुछ बोलने से पहले शिल्पा उनकी तरफ देखते हुए उनका नाम चिल्लाती हैं। जिसके बाद राज कुंद्रा जल्दबाजी में बोल पड़ते हैं कि “फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे”। जिसके बाद राज को करेक्ट किया जाता है कि उनसे शिल्पा की पसंदीदा लव स्टोरी को लेकर सवाल पूछा गया है। वहीं शिल्पा शेट्टी भी उनको आंख दिखाती हैं और गुस्से वाला एक्सप्रेशन देती हैं। जिसके बाद राज सॉरी बोलते हैं और कहते हैं कि अच्छा वो तो उनका और शिल्पा का बेडरुम सीक्रेट है। जिसके बाद शिल्पा के गाल शर्म से लाल पड़ जाते हैं और वो अपना चेहरा अपने हाथों से ढंक लेती हैं। दोनों की ये मस्ती भरी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फैंस को दोनों की ये क्यूट केमेस्ट्री की वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
अगर बात करें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही फिल्म ‘निक्कमा’ में दिखाई पड़ सकती हैं। उनकी इस फिल्म में कॉमेडियम ‘सुनील ग्रोवर’, ‘समीर सोनी’, ‘दीपराज राणा’ जैसे कई बड़े कलाकार नज़र आएंगे। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार है।