बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्मी दुनिया के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी हर एक पोस्ट को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। इसी वजह से सारा को देखने के बाद पैपराजी से लेकर फैंस तक, उन्हें कैमरे में कैद करने में लग जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं सारा अली खान: दरअसल, हाल ही में सारा अली खान को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी दोस्त और एक्ट्रेस शरमिन सेगल के साथ नजर आईं। इसमें सारा ने डेनिम जंप सूट पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपनी दोस्त का हाथ पकड़कर बहुत आराम–आराम से चल रही हैं। पैपराजी को देख वह हाय भी करती हैं। वहीं, रेस्टोरेंट में एंट्री के वक्त एक्ट्रेस का हाथ सिक्योरिटी गार्ड से टच हो जाता है। इसके चलते अब वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स दावा का रहे हैं कि सारा ने ड्रिंक कर रखी हैं। इसीलिए वह ठीक से चल भी नहीं पा रहीं। एक यूजर ने लिखा, ‘उसे बिल्कुल भी होश नहीं है। उन्हें यह नहीं समझ आया कि उनका हाथ सिक्योरिटी गार्ड से टच हुआ है।‘ दूसरे एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वह गार्ड से इतना टची क्यों हो रही है?’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘वह पूरी तरह नशे में है, बहुत मुश्किल से चल पा रही है।‘
‘केदारनाथ‘ से की फिल्मी करियर की शुरुआत: एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है। सारा अली खान ने साल 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ‘ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी थे। अपनी पहली फिल्म के बाद से ही उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली। इस फिल्म के तुरंत बाद उन्होंने रणबीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा की और उनकी यह दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
Pple ask why are v running this #BoycottBollywood Movement… Here is another reason: The druggywood is spoiling our future generations as they continue 2 follow pple like @SaraAliKhan who r always found sloshed or high on something. Evidence @narcoticsbureau @dg_ncb @MumbaiNcb pic.twitter.com/zH9HCPtFcf
— Varun Kapur 🇮🇳 🇺🇲 (@varunkapurz) September 17, 2022
इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल सारा बचपन से ही काफी क्यूट हैं। हालांकि बड़े होने के बाद एक समय ऐसा भी था,त जब वह अपने बढ़े हुए वजन से परेशान थीं। उन्होंने मन पक्का कर कॉलेज के तीसरे साल से वजन घटाने पर काम करना शुरू कर दिया था। सारा अली खान की परवरिश उनकी मां अमृता सिंह ने की है।