करीब 100 वर्ष पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कैद इतिहास के बेहद खूशनुमा और दुर्लभ पल कैद हैं. आपको बता दें कि आपने सोचा भी नहीं होगा कि आज से 100 साल पहले के लोग किस तरह की ज़िंदगी जीते थे?
सोचा तो होगा ही, बस देखा नहीं होगा. कोई नहीं, हम है न. बस जान लीजिए,अधिक फ़र्क नहीं है. तस्वीरों के चलते मामला ब्लैक एंड व्हाइट है बस, बाकी चीज़ें सेम ही हैं. फिर वो चाहें परेशानियां हों, बेधड़क मुस्कुराहट हो या फिर बेमिसाल ख़ूबसूरती. सब आज जैसा ही था.
तो चलिए इन ऐतिहासिक और दुर्लभ फोटोज के ज़रिए देखते हैं बीते ज़माने में कैसी थी लोगों की ज़िंदगी.
99 साल पहले ली इस फोटो में ग़ज़ब की ख़ूबसूरती क़ैद है
एक मां की पीठ पर मुस्कुराता बच्चा
साल 1918 में स्पैनिश फ़्लू के दौरान की फोटो
ये निशाना सबसे प्यारा है
स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी को तैयार होने में 15 साल से ज्यादा वक़्त लगा था. ये तस्वीर उसका कंस्ट्रक्शन कंप्लीट होने से पहले की है.
पुराने वक़्त में रोज़मर्रा की ज़िंदगी का एक ख़ुशनुमा पल
पहले भी लोग कम फ़ैशनेबल नहीं थे – 1908