बॉलीवुड फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ विवादों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. ऋषभ पंत और उर्वशी के बीच सोशल मीडिया पर जो वार शुरू हुआ है, वह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभिनेत्री पर सुर्खियां बटोरने के लिए उल्टे सीधे बयान देने का आरोप लगाया है.
भले ही उर्वशी रौतेला की फिल्में फ्लॉप हुई हो. लेकिन वह काफी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीती हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. लेकिन क्या आप को पता है कि उर्वशी रौतेला का करियर फ्लॉप होने के बावजूद थी वो किस तरह से कमाई करती हैं. आइए जानते हैं
उर्वशी रौतेला की फिल्में लोग भले ही पसंद ना करते हो, लेकिन उनके गाने लोगों का दिल जीत लेते हैं. यही कारण है कि कई बड़ी-बड़ी म्यूजिक कंपनियां उर्वशी रौतेला को आइटम सॉन्ग में अप्रोच करती है, जिसके बदले में उनको करोड़ों रुपए मिलते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी रौतेला एक आइटम सॉन्ग में काम करने के लिए 2 करोड़ रुपए तक की फीस लेती है.