Skip to content
Moto News
Menu
  • Home
  • News
  • Astrology
  • Entertainment News
  • Religion
  • Lifestyle
  • Viral
  • Uncategorized
Menu

ऋषभ पंथ के सामने गिड़गिड़ाने को मजबूर हुई उर्वर्शी रौतेला, सारी हेकड़ी हो गई गायब

Posted on September 23, 2022

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अभी हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से माफी मांगी है। मालूम हो कि उर्वशी इन दिनों पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। लेकिन इससे पहले उन्होंने क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी कि सोशल मीडिया पर बवाल मजा हुआ था। दरअसल, एक्ट्रेस ने पंत को ‘छोटू भइया’ कहा था।

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से मांगी माफी उर्वशी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा था। उन्होंने लिखा, ‘छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, वह भी किड्डो डार्लिंग तेरे लिए। रक्षाबंधन मुबारक हो। आरपी छोटू भैया। किसी शांत लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए।’ हालांकि, कुछ मिनट बाद उन्होंने अपनी स्टोरी डिलीट कर ली थी। अब उर्वशी के पोस्ट पर लोग कमेंट कर दोनों का मजाक भी उड़ाने लगे। इसके बाद पंत ने एक स्टोरी के जरिए उर्वशी को जवाब दिया था।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘कुछ लोग इंटरव्यू में सिर्फ नाम, फेम, पॉपुलैरिटी और हेडलाइन में आने के लिए कैसे झूठ बोल देते हैं। यह देखकर दुख होता है कि लोग कैसे नाम और फेम के इतने भूखे हैं। भगवान उनका भला करे। साथ ही पंत ने लिखा था कि मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी कोई सीमा होती है। अब एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर ऋषभ पंत से माफी मांग ली है। साथ ही उन्होंने लिखा कि सीधी बात नो बकवास।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि साल 2018 में पंत और उर्वशी रौतेला रिलेशनशिप में थे। दोनों को कई बार लंच-डेट पर देखा गया था। उस समय दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि, कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर यह खबर उड़ी कि पंत ने उर्वशी को सोशल मीडिया मैसेंजर व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया था। हालांकि, बाद में यह बताया गया कि दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे को ब्लॉक किया है।

नसीम शाह संग जुड़ा उर्वशी रौतेला का नाम: गौरतलब है कि अक्सर क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलेब्रिटी के लिंकअप की खबरे सामने आती हैं। यही नहीं, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने क्रिकेटर्स से शादी भी रचाई है। इसमें विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, जहीर खान-सागरिगा घटगे, युवराज सिंह-हेजल कीच जैसी कई हिट जोड़ियां शामिल हैं। ऐसे में उर्वशी और पंत की जोड़ी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि, कुछ समय बाद पंत के उर्वशी को ब्लॉक करने की खबरें आईं और सबकुछ खत्म हो गया।

बता दें कि बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने ने इंस्टाग्राम स्टोरी में नसीम संग एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एक फ्रेम में एक्ट्रेस और दूसरे फ्रेम में नसीम थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। हालांकि, नसीम ने उर्वशी को पहचानने से साफ तौर से इनकार किया है। नसीम ने कहा, ‘मुझे ऐसा कुछ नहीं पता। मैं जब खेलता हूं तो लोग इस तरह के वीडियो भेजते रहते हैं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि जो स्टेडियम में आकर मैच देखते हैं।

मेरे लिए यह अच्छी बात है कि लोग पसंद कर रहे हैं। कोई भी अगर मेरे लिए आता है तो मैं कौन सा आसमान से आया हुआ हूं। मेरे अंदर ऐसा कुछ खास नहीं है। मुझे कुछ पता नहीं है कि उर्वशी कौन हैं और क्या है। ना ही मुझे इस वीडियो के बारे में पता है कि ये कहां से आया। अभी मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है, मैं बस अपने क्रिकेट पर फोकस करना चाहता हूं।’

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • नम्रता मल्ला ने बिकिनी टॉप पहन कर दिखाया सुडौल फिगर एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
  • गौतम अड़ानी साइकिल पर बेचते थे साड़ियां, इस तरह मेहनत से बदली गौतम अड़ानी की पूरी जिंदगी
  • बॉलीवुड के यह सितारे बुढ़ापे में भी नहीं ले रहे रुकने का नाम, बुढ़ापे में भी ले रहे हैं बाप बनने का सुख
  • सलमान ख़ान की भाभी को पहली बार देखते ही दिल दे बैठे थे आशुतोष राणा, दोनों की जोड़ी के आज भी चर्चे हैं पूरे भारत में
  • 90 के दशक के इस दमदार विलन को नहीं मिल रहा काम, मजबूरी में करना पद रहा ये छोटा काम

LOREM IPSUM

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus voluptatem fringilla tempor dignissim at, pretium et arcu. Sed ut perspiciatis unde omnis iste tempor dignissim at, pretium et arcu natus voluptatem fringilla.

LOREM IPSUM

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus voluptatem fringilla tempor dignissim at, pretium et arcu. Sed ut perspiciatis unde omnis iste tempor dignissim at, pretium et arcu natus voluptatem fringilla.

LOREM IPSUM

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus voluptatem fringilla tempor dignissim at, pretium et arcu. Sed ut perspiciatis unde omnis iste tempor dignissim at, pretium et arcu natus voluptatem fringilla.

©2023 Moto News | Design: Newspaperly WordPress Theme