अक्सर अपने अजीबोगरीब ड्रेस के कारण सुर्खियों में आने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर नए लुक के साथ तैयार है। उर्फी जावेद आए दिन ऐसे से लुक लेकर सामने आ जाती है जिसे देखकर पब्लिक अपना सिर पिट लेती है। अब एक बार फिर उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा ही किया है। उर्फी जावेद एक ऐसे रूप में नजर आई है जिसे देखकर फैंस दंग रह गए और किसी ने सोचा भी नहीं था कि उर्फी का अगला फैशन यह होगा।
दरअसल ऊर्फी जावेद नए लुक में ना तो कांच, न ब्लेड, न जंजीर पहन कर आई है बल्कि इस बार उन्होंने अपने पूरे शरीर पर ग्लिटर लगाया हुआ है जिससे अपनी पूरी बॉडी को ढका हुआ है। आज के दौर में फैशन आईकॉन बन चुकी उर्फी जावेद कोई वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वह ग्लिटर पहने हुए अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने बिना टाप पहने ही कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। उन्होंने टाॅप नहीं पहना है। इसकी जगह खुद को फ्रंट से कवर करने के लिए उर्फी ने रेड कलर का चमकीला पेंट किया है।
इस दौरान ऊर्फी जावेद ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए रेड कलर की स्कॉट भी पहनी हुई है। इसके अलावा उन्होंने अपने गले में क्लासी ही नेक पीस, बालों में बंद बनाया हुआ है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा ‘यह जो तेरा हल्का हल्का सुरूर है…।’
वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा कि, “तेरी नजर का कुसूर है।” हालांकि कोई पहला मौका नहीं है जब उर्फी ने इस तरह से लोगों की बोलती बंद की हो। वह हमेशा अपने बोल्ड लुक के कारण चर्चा में रहती है। हालांकि वह अपने लुक के कारण ट्रोल भी होती रहती है। हालाँकि एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- “आप ब्यूटी की आइकॉन हो”।
वहीं दूसरे ने ट्रोल करते हुए लिखा- “ये पूरी पागल हो गई है बस पागलखाने भेजना रह गया है”। इसी तरह से अन्य भी अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं। बता दे उर्फी जावेद ने ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘चंद्र नंदिनी’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘जीजी मां’ जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। हालांकि इन सीरियल्स में उर्फी छोटे ही किरदार में नजर आई।