तुषार कपूर इन दिनों हैप्पी सिंगल फादर लाइफ के जीवन को एंजॉय कर रहे हैं। अपने पांच साल के बेटे लक्ष्य के साथ तुषार कई बार मस्ती करते हुए देखे जाते हैं, वहीं इस बाप बेटे की जोड़ी अक्सर मीडिया में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाती है। मगर एक सवाल जो उनके चाहने वालों के ज़हन में बना रहता है वो यह कि क्या कभी तुषार कपूर शादी करेंगे? अपने फैंस के उतावलेपन का ख़्याल रखते हुए एक्टर ने खुद इस सवाल का जवाब अपने हालिया इंटरव्यू में दिया।
तुषार से जब पूछा गया कि शादी के बारे में उनकी क्या प्लानिंग है क्या कभी वे शादी करेंगे या नहीं? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा – “मेरा शादी करने को ले कर कोई इरादा नहीं है, अगर मुझे शादी करनी ही होती तो मैं सिंगल पैरेंट बनने का कभी नहीं सोचता। मैंने यह सब सही समय और सही उम्र में किया उस वक्त मैं यह जिम्मेदारी उठाने में समर्थ था।
‘उस दौरान मुझे अंदर से लगा कि मैं यह सही कदम उठा रहा हूं। और आज मुझे लगता है कि मेरा दिन बन गया क्योंकि मेरे पास बेटे के साथ करने के लिए बहुत सारा काम है। दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है जो मैं चुनता। मैं अपने आप को किसी के साथ नहीं बांटना चाहता हूं ना अभी और ना भविष्य में। इसलिए हर चीज का अंत अच्छा ही होता है।’ तुषार कपूर बताते हैं कि उन्हें प्रकाश झा ने सबसे पहले सिंगल पैरेंट्स बनने की सलाह दी थी। अपनी बात रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि “लोगों को बस पैरेंटिंग इतनी ही लगती है कि एक माँ अपने बच्चे का डायपर बदल दे। और खाना खिला दे।
उन्होंने आगे कहा ‘एक बच्चे को संभालना ब्रह्मांड के समान बहुत विशाल काम है। इसकी पहली शुरुआत बिना शर्त के प्यार से होता है जिसके बाद बच्चे की परवरिश और उसकी जिंदगी के हर मोड़ पर उसका साथ देना होता है। एक पिता अपने अलग तरीके से प्यार को जाहिर करता है- वे अपने तरीके से ही सही थोड़ा कम प्रोटेक्टिव हो सकते हैं। अपने बच्चे के प्रति उनका एटीट्यूड अलग हो सकता है पर उनकी मंशा और फीलिंग्स भी वही होती है’।
गौरतलब है कि तुषार कपूर 2016 में सरोगेसी की सहायता से पिता बने थे। जिस दौरान उनके बेटे लक्ष्य का जन्म हुआ था उस दौरान उनके नाम ने काफी सुर्खियां बटौरी थी। तुषार के अलावा उनकी बहन और टीवी क्वीन एकता कपुर भी सिंगल पैरेंटिंग कर रही है। दोनों भाई बहनों ने शादी भले ही ना की हो मगर अपने बच्चों की परवरिश वे बखूबी कर रहे हैं।