आजकल अश्लील फिल्में आम बात हो गई हैं। लोग चोरी-छिपे इस तरह की फिल्में देख ही लेते हैं। ऐसे में उनके मन में कई तरह के सवाल उठते हैं कि भला ढेर सारे लोगों के सामने इस तरह के सीन शूट कर पाना कैसे संभव होता होगा। साथ ही एडल्ट फिल्मों के स्टार कितने घंटे शारीरिक संबंध बनाते होंगे। वहीं, इतनी देर की शूटिंग होने पर पुरुष स्टार की परफॉर्मेंस पर कोई असर पड़ता है। आज आपको इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं।
दरअसल, एडल्ट फिल्मों की स्टार केंड्रा लस्ट ने एक पॉडकास्ट के दौरान इन सब पर बातें की। जिस दौरान उन्होंने बताया कि अSगर फीचर की जरूरत होती है तो रिटेक भी हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि ये कई हद तक निर्माता और निर्देशक ही डिसाइड करते हैं। अगर उन्हें लगता है कि रिटेक की जरूरत है तो वो जरूर करवाते हैं।
वहीं, शूटिंग के समय पर बात करते हुए केंड्रा ने बताया कि टाइम कभी निर्धारित नहीं होता। कभी उन्हें 12 घंटे तक भी शूट करना पड़ता है तो कभी 8 घंटे में ही पैकअप हो जाता है। एक्ट्रेस बताती हैं कि एक बार तो उन्हें पूरे 18 घंटे तक लगातार सेट पर ही रहना पड़ा था। जिसके बाद आखिरकार उन्होंने डायरेक्टर से पूछ ही लिया कि भला उन्हें और कितनी देर तक शारीरिक संबंध बनाना होगा। हालांकि, वो ये भी बताती हैं कि उन्हें अब इन सब चीजों की आदत हो गई है। उनका कहना है कि अब वो मान के चलती हैं कि उन्हें कम-से-कम 8 घंटे तो ये करना ही होगा।
इसके अलावा शारीरिक संबंध बनाने के समय के बारे में सवाल करते हुए जब उनसे पूछा गया कि वे और उनके पार्टनर इतनी देर तक कैसे ये सब कर पाते हैं। जिस पर केंड्रा जवाब देती हैं कि जितना आप सोच रहे हैं कि असल में उतनी देर होती ही नहीं है। जी हां, वे केवल 30 मिनट के लिए शारीरिक संबंध बनाते हैं। जिसके बाद वो केवल एक्टिंग कर रहे होते हैं। वहीं, उनके पुरुष पार्टनर आदतन ऐसा कर लेते हैं। जबकि कुछ मौकों पर अलग तरह के इंतजाम किए जाते हैं।
केंड्रा का कहना है कि मर्दों के मुकाबले में महिलाएं आसानी से ढेर सारे लोगों के सामने शारीरिक संबंध बनाने की एक्टिंग कर सकती हैं। लेकिन पुरुषों के लिए ये आसान नहीं होता। उन्हें पूरी शूटिंग के दौरान एक्टिव ही दिखना होता है। ऐसे में शूटिंग के बीच कई बार ब्रेक भी लेने पड़ते हैं।