मुकेश अंबानी को भला कौन नहीं जानता। जो भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन बन गए हैं। मुकेश अंबानी कभी अपनी प्रॉपर्टी, पैसों को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी अपनी पत्नी नीता अंबानी के चलते। नीता अंबानी की लाइफस्टाइल इतना गजब की है कि वो अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। वहीं, उनकी वजह से मुकेश अंबानी भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच हाल ही में नीता अंबानी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वो एक विदेशी की बाहों में दिख रही हैं। उनकी ये तस्वीर लोगों को हैरान कर रही है। नीता की इस तस्वीर के चलते मुकेश अंबानी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
सबसे पहले बात करें वायरल तस्वीर की तो उसमें देखा जा सकता है कि नीता ने पैंट और टी-शर्ट में कैजुअल लुक लिया हुआ है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। उनका लुक काफी ज्यादा कूल लग रहा है। वहीं, उनके साथ दिख रहा शख्स जर्सी में दिख रहा है। उसने लेग पैड भी लगाया हुआ है। तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोटो मैदान में ली गई है। उनकी ये तस्वीर जहां कुछ लोगों को काफी पसंद आ रही है। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं। जो नीता अंबानी को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
बता दें कि वायरल हो रही ये तस्वीर आईपीएल मैच की है। जिस दौरान खिलाड़ी कोरी एंडरसन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने मैच के दौरान शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। जिसके बाद पूरी टीम खुशी के मारे जीत के जश्न में झूमने लगी। वहीं, ये टीम नीता अंबानी की है। ऐसे में उनका खुश होना जाहिर है। उन्होंने जीत की खुशी में एंडरसन को गले लगाकर बधाई दी। लेकिन इस दौरान खुशी के मारे एंडरसन ने उन्हें बाहों में उठा लिया। वहीं, से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल 2022 का मुकाबला शुरू हो गया है। वहीं, नीता अंबानी आईपीएल मैच में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ काफी एक्टिव हैं। बीते दिनों उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान भी देखा गया था। वो अक्सर मैदान में भी अपनी टीम को चीयर करती दिखाई पड़ती हैं। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।