पटौदी के खानदान के नवाब सैफ अली खान अक्सर अपनी प्रोफेशनल ज़िन्दगी से ज़्यादा पर्सनल ज़िन्दगी की उठा पटक के लिए सुर्खियों में रहते हैं। सैफ अली खान ने हर नवाबी शौक को पूरा किया है, फिर वो लग्जरी लाइफ स्टाइल हो या एक से ज़्यादा पत्नी हो सैफ कभी भी अपनी चाहत से पीछे नहीं हटे हैं। सैफ ने जहां पहली शादी महज़ 21 साल की उम्र में अपने से 12 साल बड़ी अमृता से की थी।
इस शादी से सैफ को दो बच्चे सारा और अब्राहम हुए। हालांकि इस शादी के 13 साल बाद ही रिश्तों में मनमोटाव पैदा हो गया, और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। शादी टूटने के बाद अमृता अपने दोनों बच्चो के साथ अलग रहने लगी, वहीं सैफ ने करीना के साथ दूसरी शादी कर ली।
हालांकि रिश्तों में बदलाव और खटास दोनों होने के बावजूद भी दोनों के मन में कभी एक दूसरे के प्रति खटास नहीं हुई। दोनों में आपसी सम्मान हमेशा वैसा ही रहा जैसा कभी हुआ करता था। अमृता ने भी इस अलगाव को एक अच्छी शक्ल दी और कभी अपने बच्चों को पिता से मिलने के लिए नहीं रोका। यही वजह है कि सारा और इब्राहिम दोनों ही अपने पिता के साथ एक अच्छा रिश्ता साझा करते हैं। सिर्फ पिता से ही नहीं बल्कि अपनी सौतेली माँ के साथ भी दोनों के अच्छे रिश्तें हैं।
सारा और करीना दोनों ही इंटरव्यू में एक दूसरे ली तारीफ करते हुए नज़र आती है। हालांकि कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि सैफ अपने माता पिता को एक खास सलाह भी दे चुकी है। दरअसल फ़िल्फेयर को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने और उनके पति सैफ ने यह तय किया था कि वे अब फिल्मो में इंटिमेट सीन नहीं करेंगे। मगर यह बात जब उनकी बेटी सारा को पता चली तो उन्होंने दोनों की सोच को बदल कर रख दिया।
इस बारे में करीना बात करते हुए कहती है कि ‘कई लोगों को ये बात नहीं पता है कि, सारा ने हमसे नो ऑन-स्क्रीन किसिंग पॉलिसी के बारे में बात की थी। सैफ ने अपनी बेटी सारा को बताया था कि, हमने स्क्रीन पर को-स्टार के साथ इंटिमेट सीन नहीं करने का फैसला किया है।’ मगर सैफ की बात सुनकर सारा ने इसे बचकाना माना, कारीना कहती है कि ‘सारा ने कहा मुझे लगता है कि, ये बहुत ही बचकाना है, क्योंकि आप दोनों एक्टर्स हैं और जिस तरह की फिल्में अब बन रही हैं, उनमें अगर दो को-एक्टर एक-दूसरे के करीब आते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है।’
करीना अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहती है ‘जैसे कि, फिल्म ‘की एंड का’ में, मैं (करीना) और अर्जुन पति-पत्नी के रोल में थे। अब हम ऐसे नहीं कह सकते हैं कि, हम एक-दूसरे को छुमेंगे नहीं कर सकते और इस सीन को फूलों के जरिए दिखाया जाए। इसलिए सारा ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि, आपको ऑन स्क्रीन इंटीमेसी करना चाहिए।’ करीना कहती है सारा के इस तर्क से हम प्रभावित हुए थे।