साउथ की मशहूर अदाकारा जयाकुमारी इन दिनों आर्थिक समस्या और बीमारी से जूझ रही हैं। उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं और वह लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं। आलम ये है कि साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस को आज लोग पहचान भी नहीं पा रहे और वह लोगों से इलाज के लिए पैसे देने की मांग कर रही हैं। बता दें, एक्ट्रेस जयाकुमारी 70 के दशक में तमिल और मलयालम सिनेमा पर राज कर चुकी हैं।
एक समय था जब उनकी फिल्में हिट हुआ करती थी और दर्शक उनकी अदाकारी के फैन थे। गंभीर बीमारी से परेशान जयाकुमारी की मदद करने के लिए तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम आगे आए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और वो अन्य बीमारियों से भी जूझ रही हैं। इन दिनों वो चेन्नई के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। जयाकुमार के पति नागपट्टिनम अब्दुल्ला का निधन हो गया था। इसके बाद से ही एक्ट्रेस अपने बेटे रोशन के साथ रह रही हैं। एक्ट्रेस के एक बेटा और दो बेटियां हैं।
उनके इलाज में लाखों का खर्चा आ सकता है, जिसे जुटाने में वो असमर्थ है। इसी के चलते जयाकुमारी ने मदद की गुहार लगाई। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी इस हालत के बाद उनके तीनों बच्चों में से किसी ने भी उनका हाल नहीं लिया है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी मदद करने की इच्छा जाहिर की। वायरल फोटो में जयाकुमारी अस्पताल में बैठे दिख रही हैं। उनके फैंस छोटी-छोटी मदद करने को तैयार है। अच्छी बात ये है कि स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने अस्पताल में जाकर एक्ट्रेस से मुलाकात भी की है।
16 साल की उम्र में किया डेब्यू, 300 फिल्मों में आई नजर: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि एक्ट्रेस के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। सिर्फ यही नहीं साउथ इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उनकी मदद करने को तैयार है। फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका इलाज सही से हो जाए और वो स्वस्थ होकर घर लौटे।जयाकुमारी जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में महज 16 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया था। उनकी पहली तमिल फिल्म नाडोदी थी. वहीं उनकी पहली मलयालम फिल्म कलेक्टर मालती थी।
उन्होंने ‘फुटबॉल चैंपियन’ में प्रेम नजर, ‘नूत्रुक्कू नूरू’ में जयशंकर और ‘मन्नीना मागा’ में डॉ राजकुमार जैसे मशहूर अभिनेताओं के साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। जिसमें ‘एंगिरिंडो वंदल’, ‘हरमना’, ‘नुट्रुक्कु नुरु’, ‘अनाथाई आनंदन’ उनकी हिट फिल्मों में शामिल हैं।