वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस कुब्रा सैत इन दिनों अपनी किताब ‘ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा में है। उनकी ये बुक लॉन्च हो गई है। जिसमें उन्होंने अपने निजी जिंदगी से जुड़े कई तरह के खुलासे किए हैं। इस किताब में उन्होंने बॉडी शमिंग से लेकर अचानक ग-र्भवती हो जाने का खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि साल 2013 में वन नाइट स्टैंड के बाद वह प्रे-ग्नेंट हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अबॉ’र्शन करवाना पड़ा जब उनकी उम्र महज 30 साल थी। अभिनेत्री ने बताया कि, उस समय वह अंडमान में एक ट्रिप पर थीं। ड्रिं’क लेने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ इं’टीमेट हुई थीं। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने जब अपना प्रे’ग्नेंसी टेस्ट किया।
तो वह पॉजिटिव आया। ऐसे में वह परेशान हो गई। और उन्होंने ग’र्भपात करवाने का फैसला किया। कुब्रा सैत ने कहा कि, ‘मैंने एक हफ्ते बाद ग’र्भपात कराने का फैसला किया था। मैं तैयार नहीं थी। मैंने अपनी जिंदगी और अपने सफर की ऐसी कल्पना नहीं की थी। मुझे लगता है कि, उस समय एक इंसान के तौर पर मैं इसके लिए तैयार नहीं थी।
मुझे नहीं लगता है कि, मैं अभी भी इसके लिए तैयार नहीं हूं। 23 साल की उम्र में शादी और फिर 30 की उम्र में बच्चे करने का औरतों पर जो का दबाव रहता है। मुझे समझ में नहीं आता। ये एक सेट इनविजिबल रूल है। मुझे पता था कि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी।” कुब्रा ने आगे बताया कि, ‘जाहिर तौर पर मैंने खुद को एक बेकार इंसान महसूस किया था।
अपनी उस चॉइस की वजह से मैंने खुद को एक भद्दा इंसान महसूस किया। लेकिन मेरा खुद के लिए बुरा महसूस करना मेरे अंदर से नहीं आया था। बल्कि इस सोच से आया था कि, लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे। मेरी चॉइस मेरे बारे में थी। कभी-कभी खुद की मदद करना मुश्किल होता है। लेकिन यह ठीक भी है। आपको यह करना ही होता है।’
बता दे, कुब्रा सैत ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेडी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इस फिल्म में वह छोटे किरदार में नजर आई थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने ‘जवानी जानेमन’, ‘सिटी ऑफ लाइफ’, और ‘सुल्तान’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। बता दें, कुब्रा सैत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी बोल्डनेस को लेकर छाई रहती हैं।