साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में 80 के दशक में एक अभिनेत्री हुआ करती थी, जिसका नाम निशा नूर था। यह वो समय था जब साउथ फिल्मों में निशा का जादू चलता था। कमल हासन सरीखे साउथ के कई बड़े दिग्गज स्टार निशा के साथ काम कर चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे आज हमें निशा की याद कैसे आ गयी। दरअसल आज यानी 18 सितम्बर को ही साउथ की इस एक्ट्रेस का जन्मदिन होता है। अपने फिल्मी करियर को टॉप पर ले जाने वाली निशा अपने निजी जिंदगी के काले साये को कभी दूर नहीं कर पाई। साल 1962 में तंबरम में निशा का जन्म हुआ था। निशा की यह 59 वा जन्मदिन है मगर वे अब हमारे बीच मौजूद नहीं है।
इस दुनिया को अलविदा कह चुकी निशा नूर अपने चमचमाते हुए करियर के लिये तो लोगों को याद है ही मगर सबसे ज़्यादा चर्चा होती है उनके निजी जीवन की उस सच्चाई की, जिसे सुनने के बाद लोगों की आंख फटी की फटी रह जाती है। पूरे जीवन दमदार अभिनय करने वाली निशा नूरे को 2007 में एक दरगाह के बाहर बैठा हुआ पाया गया था। इस वक्त उनके शरीर पर चींटियां और कीड़े तो रेंग रहे थे मगर उनके हाल जानने वाला कोई नहीं था।
फिल्मो में सफलता मिलने के बाद भी, लाखों लोगों के चाहने के बाद भी निशा नूर की असल जिंदगी बड़ी अकेली रही उन्होंने अपना ज़्यादातर समय वीराने में ही गुज़ारा। 2007 में जब उन्हें दरगाह के बाहर देखा गया तो उस वक्त उन्हें किसी ने पहचाना तक भी नहीं था। बाद में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब उनकी पहचान का खुलासा हुआ। साथ ही यह भी पता चला कि निशा को ADS है। इसी वजह से उनके शरीर की हालत बहुत बिगड़ गयी थी, यही वजह है कि इसी साल उन्होंने इस दुनिया को भी अलविदा कह दिया।
निशा नूर के करियर की बात करें तो वे कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है, जिसमें 1981 की फिल्म ‘टिक! टिक! टिक!’, 1990 में फिल्म ‘अय्यर द ग्रेट’, 1986 की फिल्म ‘कल्याणा अगातिगल’ शामिल रहीं हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल मचाया है। निशा नूर एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ही कमाल की सुंदर लड़की भी थी। यही वजह है कि लोगों के बिक उनकी फैन फॉलोइंग कमाल की थी। मगर कौन जानता था एक समय पर लोगों का इतना प्यार हासिल करने वाली निशा का आखरी समय इतना दर्द भरा रहा।
निशा ने इंडस्ट्री में कम ही काम किया, मगर जितना भी काम किया जबरदस्त किया। मगर जल्द ही निशा नूर का जादू धीरे धीरे कम होने लगा, लिहाजा उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना भी बंद हुआ था। यही वजह है कि उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना कर रख ली। इंडस्ट्री छोड़ने के बाद वे आर्थिक हालात से गुजरने लगी। कुछ लोगों का कहना है कि पैसे कमाने के लिए उन्होंने गंदे काम करना शुरू कर दिया। इसी वजह से उन्हें यह बीमारी हुई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इंडस्ट्री ने ही निशा नूर का फायदा उठाया।