अक्सर ऐसा होता है कि फिल्मों और सीरियल्स में काम करने के दौरान कलाकार एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। इसके बाद यह कलाकार शादी करने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन, कई कलाकार ऐसे होते हैं जो शादी तो कर लेते हैं. लेकिन फिर इनका रिश्ता जल्दी ही टूट भी जाता है. तो कई कलाकार ऐसे होते हैं जो उम्रभर साथ निभाते हैं।
दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री में से कई कलाकार हैं. जिन्होंने अपने को स्टार्स के साथ ही शादी रचाई. लेकिन इनकी शादी महज कुछ दिन बाद ही टूट भी गई. आइए जानते हैं कौन है, वह अभिनेत्री है जिन्होंने अपने को-स्टार के साथ शादी रचाई थी. लेकिन अब यह इनसे तलाक ले चुकी है.
श्वेता तिवारी – बता दें, श्वेता तिवारी ने टीवी के कई मशहूर सीरियल में काम किया है। श्वेता तिवारी भोजपुरी की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है। बता दें, जब श्वेता तिवारी सीरियल में काम करती थी तब उन्होंने अपने कोस्टार अभिनव कोहली से शादी रचाई थी। लेकिन शादी के बाद अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी के बीच झगड़े होने लगे जिसके बाद इन्होंने रिश्ता तोड़ लिया। बता दें श्वेता की एक बेटी है जो अकसर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है।
रश्मि देसाई – रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी है और इन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। बता दें, रश्मि देसाई ने अपने कोई स्टार नंदीश संधू के साथ शादी की थी लेकिन इनकी शादी जल्द ही टूट गई। इसके अलावा भी रश्मि देसाई का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रश्मि का नाम अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि कभी भी रश्मि और सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते पर बात नहीं की। गौरतलब है कि, अभिनेता सिद्धार्थ का निधन हो गया है।
रिद्धि डोगरा – बता दें, अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने भी छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने अपने को-स्टार रहे राकेश बापट के साथ शादी रचाई थी। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था लेकिन साल 2019 में इनका रिश्ता टूट गया। गौरतलब है कि राकेश बापट हाल ही में बिग बॉस में नजर आए थे और यहां पर उनका नाम शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी के साथ जोड़ा गया। इन दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी है जिनके जरिए ये साफ़ है कि, ये दोनों एक दूसरे के प्यार में है।