बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसकी वजह होती हैं उनकी पत्नी मीरा कपूर। वो इंडस्ट्री से भले नहीं हैं। लेकिन शाहिद संग शादी के बाद वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं।
ऐसे में फैंस अक्सर उनकी तारीफ करते रहते हैं। हालांकि, फिलहाल मीरा का नाम उनके देवर ईशान खट्टर के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रही हैं। इस बीच हाल ही में उनकी कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं। जिसे देखकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि मीरा ने ये तस्वीरें खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। जिसमें पहली दो तस्वीरों में तो मीरा ही पोज देती दिख रहीं हैं। वहीं, तीसरी तस्वीर ईशान खट्टर की है। तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये टैरिस पर ली गई है। दोनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं। इसके साथ मीरा ने कैप्शन में लिखा है, ‘डे गिगल्स फीट’। साथ ही उन्होंने ईशान खट्टर को टैग भी किया है।
मीरा की इस पोस्ट पर जहां उनके फैंस ने हार्ट और फायर वाला इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है। वहीं, कई लोगों ने कमेंट्स कर प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘शाहिद को भूल गई क्या?’। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘शाहिद कहां हैं?’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ईशान के साथ तस्वीरें शेयर मत करो, कबीर सिंह गुस्सा हो जाएगा’। इस तरह के कई कमेंट्स उनकी पोस्ट पर किए गए हैं। इसके अलावा कई लोगों ने ‘गॉर्जिअस’, ‘स्टनिंग’, ‘हॉट’ जैसे कमेंट्स किए हैं।
खैर, बात करें शाहिद के वर्कफ्रंट की तो एक्टर आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं। जिनमें ‘बुल’, ‘फर्जी’, ‘ब्लडी डैडी’ का नाम शामिल है। दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इससे पहले एक्टर की फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज होने वाली थी। हालांकि, महामारी के चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया। अब कहा जा रहा है कि फिल्म को 14 अप्रैल को रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि इस फिल्म में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने उनके साथ स्क्रीन शेयर किया है। दर्शक उनकी इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।