एक व्यक्ति को सालों से पेशाब करने में दिक्कत आ रही थी दरअसल पेशाब करते वक्त पेशाब के साथ खून आता था जब व्यक्ति ने डॉक्टर से चेकअप कराया तो पता चला कि उसके अंदर गर्भाशय है ! हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति को 20 साल से पीरियड्स भी आ रहा था जब यह खबर मीडिया में आए तो लोग हैरान रह गए दरअसल चीन के रहने वाले एक व्यक्ति को कई सालों से पेशाब के रास्ते में खून आ रहा था उसे बराबर पेट दर्द भी होता रहता था जब सालों तक यह तकलीफ दूर नहीं हुई तो वह डॉक्टर के पास चेकअप के लिए पहुंचा!
डॉक्टर ने जब चेकअप किया तो पता चला कि उसके अंदर गर्भाशय मौजूद है और वह मां बन सकता है बच्चे को जन्म दे सकता है दरअसल यह दुनिया भर का पहला मामला है कि वह बाहर से तो पुरुष है लेकिन अंदर से उसके अंदर महिला की तरह ही गर्भाशय मौजूद है जो कि बच्चे को जन्म दे सकता है! दरअसल चीन के सिचुआन प्रांत के रहने वाले एक व्यक्ति के सालों से इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था पहले तो वह बर्दाश्त करते रहे!
लेकिन उनका पेट दर्द जब बढ़ने लगा तो पहले उन्हें लगा कि उन्हें अपेंडिक्स नामक बीमारी है जिसका उन्होंने इलाज भी कराया फिर भी उनका दर्द जब कम नहीं हुआ तो उन्होंने जब डॉक्टर से चेकअप कराया तो पता चला कि उनके अंदर गर्भाशय मौजूद है! दरअसल डॉक्टर ने उनका क्रोमोसोम चेकअप के लिए सैंपल भेजा था सैंपल से पता चला कि उस व्यक्ति के अंदर महिला के गुणसूत्र मौजूद हैं वह व्यक्ति महिलाओं की तरह ही बच्चा पैदा कर सकता है !
उसके शरीर के अंदर अंडाशय और गर्भाशय भी है सैंपल की जांच करने पर पता चला कि वह व्यक्ति का सेक्स हार्मोन एंड्रोजन का का औसत काफी नीचे है ! जबकि किसी महिला के सेक्स हार्मोन और अंडाशय की गतिविधि का स्तर स्वस्थ व्यस्त महिलाओं के जैसा ही उसमें था उस व्यक्ति में नर और मादा दोनों के प्रजनन अंग मौजूद हैं इस व्यक्ति को 20 साल से पीरियड्स भी हो रहे थे ! अब इस व्यक्ति ने अपने शरीर से मादा अंगों को हटाने का निर्णय किया है ऑपरेशन के बाद हालांकि इनका गर्भाशय तो हटा दिया गया है और फिर से वह खुशहाल जिंदगी जीने लगे!