कहते हैं कि, अर्श से फर्श पर पहुंचने में देर नहीं लगती। जो इंसान आलीशान जिंदगी जी रहा है। वह कब रास्ते पर आ जाए इसका कोई ठिकाना नहीं कुछ। ऐसा ही हुआ गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा ‘शशि कला’ के साथ। बता दे, शशि कला बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर अदाकारा हुआ करती थी। जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की।
लेकिन, फिर उनकी जिंदगी में एक ऐसा बुरा दौरा है। जिसके कारण वह सड़कों पर सोने लगी और भीख में खाना मांगने लगी। आइए जानते हैं उनके जीवन की बातें। बता दे, शशिकला ने महज 10 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया। यूं तो शशि कला का जन्म एक अमीर घराने में हुआ था। और वह मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थी।
वही उनके पिता भी बड़े बिजनेसमैन थे। लेकिन, उनके चाचा ने उनसे धो’खा कर लिया था जिसके कारण वे रास्ते पर आ गए थे। ऐसे में शशि कला को मजबूरन फिल्मों में काम करना पड़ा। लेकिन, वह फिल्मी दुनिया में कामयाब अदाकारा बनकर उभरी। हालाँकि वह हीरोइन नहीं बल्कि वैंप के किरदार से मशहूर हुई।
उन्होंने अपने करियर में करीब 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती पर फिदा थे। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद शशि कला एक जाना-माना नाम बन गया। और उन्होंने केएस सहगल के रिश्तेदार ओमप्रकाश सहगल से शादी रचा ली।
शादी के बाद शशि कला के घर दो बेटियों का जन्म हुआ। लेकिन, इसी बीच उनके पति के साथ उनकी अनबन होती रही। जिससे वह परेशान होकर एक अन्य शख्स के साथ विदेश चली गई। जी हां, उन्होंने इस शख्स के कारण अपने पति और दोनों बेटियों को भी छोड़ दिया। लेकिन, विदेश पहुंचते ही उस शख्स ने उनके साथ बदसलूकी करना शुरू कर दी।
साथ ही मा’रपीट करते रहे। एक इंटरव्यू के दौरान खुद शशि कला ने इसका जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि, “जिस शख्स के साथ मैं विदेश गई उसने मुझे में’टली और फिजिकली खूब टॉ’र्चर किया। बड़ी मुश्किल से खुद को बचाकर इंडिया लौटी।” इसके बाद वह वापस भारत आ गई। लेकिन, यहां पर उनके परिवार वालों ने उन्हें सहारा नहीं दिया।
ऐसे में फिर वह दूसरों के घर में झाड़ू पोछा करने लगी। इतना ही नहीं बल्कि कई रातें उन्होंने सड़कों पर बिताई और भीख में मांगा हुआ खाना खाया। हालांकि कई साल बीत जाने के बाद शशि कला ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में छोटे किरदार निभाया। इसके बाद वह हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई फिर 4 अप्रैल साल 2021 को उनकी मृ’त्यु हुई।