सारा अली ने पहन ली बेहद Uncomfortable ड्रेस, भीड़ ने उठाया फायदा करदी ऐसी हरकत- मुंबई में हुए एक बार रेस्टोरेंट की ओपनिंग में पहुंची सारा अली खान ने कुछ ऐसे कपडे पहने की लोग देखते ही हैरान रह गए। बता दे की सारा अली खान ने कुछ ऐसे कपडे पहने थे की जिसमे वह अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थीं। आपको बड़ा दे की सारा अली खान इस दौरान ब्लैक एंड सिल्वर रंग की शानदार ड्रेस पहने नजर आयी है लेकिन सारा अली खान की यह काफी ज्यादा छोटी थी और ऑफ सोल्जर भी थी।
हालाँकि सारा अली खान अपनी इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी लेकिन हद से ज्यादा छोटी होने की वजह से जब सारा अली खान गाडी से निकलते हुए बहार आयी तब हो गयीं थी Oops moment का शिकार। सारा अली जैसे ही अपनी गाडी गेट खोलती हैं तब वह काफी अनकंफर्टेबल तरीके से बहार निकलती हुयी नजर आती हैं.
सारा अली खान: सैफ अली खान की बेटी और पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान खुद को हमेशा सिंपल और एलिगेंट स्टाइलिश लुक में दिखाती हैं। महंगे ब्रांडेड कपड़ों से ज्यादा वो स्टाइलिश लुक को तरजीह देती हैं। जो हमे कुछ दिनों पहले ही देखने को मिला। जब सारा मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंची थीं। सफेद रंग के सिंपल और स्टाइलिश रोम्पर ड्रेस में उनका स्टाइल तो जबरदस्त था। लेकिन इस कपड़े की कीमत जरूर हैरान करने वाली थी। दरअसल, ये ड्रेस किसी रेड ड्रेस बुटीक नाम के ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट से ली गई थी। जिसकी कीमत मात्र 1600 रुपये थी।