बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हुई अभिनेत्री अक्सर अपने निजी जिंदगी से जुड़े खु’लासे करती रहती है। वह आए दिन कुछ ना कुछ ऐसे बयान देती है। जिसके कारण हर तरफ तहलका मच जाता है। अब हाल ही में मशहूर अभिनेत्री कुब्रा सेत ने अपनी अपनी एक किताब के जरिए अपने निजी जीवन के बारे में कई खु’लासे किए।
जिन्हें सुनकर हर कोई दंग रह गया। उन्होंने अपनी इस किताब में अपने परिवार को मुश्किलों से बचाने के लिए दु’र्व्यवहार और यौ’न शो’षण जैसी चीजें सही।कुब्रा ने अपनी नई किताब ‘ओपन बुक: नॉट काफ़ी ए मेमॉयर’ में बड़ा खु’लासा करते हुए कहा कि, “वह अपनी फैमिली के साथ बैंगलोर के एक रेस्तरां में तकरीबन हर दिन जाती थी।
इस दौरान रेस्टारेंट मालिक उसके और उसके भाई दानिश हमारी फैमिली के करीब आ गए थे। उन्होंने अपनी मां की मुश्किल वक्त में पैसो से मदद की थी। कुब्रा ने कहा कि इस ‘मदद’ के तुरंत बाद, उस आदमी ने मेरा यौ’न शो’षण करना शुरू कर दिया। उसने यह भी जिद की कि वह उसे अंकल न कहे।” अपने साथ हुए।
शो’षण का जिक्र करते हुए कुब्रा ने बताया कि, “हम सब कार में बैठे थे और उस आदमी ने मेरी ड्रेस में हाथ डाल दिया। मेरी थाई स’हलाने लगा। एक्ट्रेस कहती हैं कि, ये सब देख कर मैं शॉ’क थी। समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है.” कुब्रा ने बताया कि, “उस आदमी की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी थी कि, वो मेरी मां के सामने मेरे गालों पर Kiss कर देता था।
इस दौरान एक्ट्रेस के घर की परेशानियां बढ़ने लगी थीं। उनके पेरेंट्स के बीच भी कुछ ठीक नहीं था। खुद को मुसीबत में पाकर कुब्रा ने उस शख्स से मदद मांगी। बस फिर क्या था। उस खराब नियत वाले इंसान ने मदद के बदले मासूम कुब्रा को होटल बुलाया। होटल में उस आदमी ने कुब्रा के सामने पैं’ट खोली और इस तरह एक्ट्रेस ने अपनी व’र्जनि’टी खो दी।
वो आदमी शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी था।” कुब्रा ने कहा कि, “ऐसा नहीं होना चाहिए था। लेकिन हो रहा था, मुझे चि’ल्लाना चाहिए था। लेकिन मैं नहीं कर सकी। मुझे मदद के लिए दौड़ना चाहिए था। लेकिन मैं है’रान रह गई थी। उसका किस बढ़ता गया। उसने मुझे राजी किया कि मैं जो चाहती थी। वह मुझे बेहतर महसूस कराएगा।
वह इसे दोहराता रहा और फिर उसने अपनी पैंट खोल दी। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि असल में ये क्या हो रहा है लेकिन मुझे यह याद है कि मैं सोच रही थी कि, मैं अपनी व’र्जिनि’टी खो रही हूं। यह एक बड़ी बात थी। लेकिन, यह मेरा श’र्मनाक सी’क्रेट भी था।” कुब्रा के इस खु’लासे से हर कोई दं’ग है। बता दें, कुब्रा को ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।