टीवी का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से अपने अभिनय से नंबर वन बना है। इस धारावाहिक में काम करने वाला हर कलाकार दर्शकों के दिलों पर राज करता है। इस शो को छोड़ चुके कलाकार आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। ऐसी ही एक कलाकार हैं निधि भानुशाली, जो पहले शो में सोनू का किरदार निभाती थीं। यूं तो निधि अब शो को अलविदा कह चुकी हैं। लेकिन शो छोड़ने के बाद उनका अंदाज बिलकुल बदल गया है।
निधि भानुशाली आए दिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उबके पोस्ट देख ऐसा लगता है जैसे वह ज्यादा समय वेकेशन मोड पर रहती हैं। साथ ही वह अपनी खूबसूरत-खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस कभी बिकिनी में फोटोशूट करवाती हुई तो कभी अपने पालतू कुत्ते के साथ नजर आती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही। इस तस्वीर को देख फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल, इस तस्वीर को निधि ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने व्हाइट और येलो कलर के बोहो शीक स्टाइल ब्रालेट और ब्लू पैंट पहना हुआ है। इसके साथ ही लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बैग भी कैरी किया है। वहीं, फोटो के बैकग्राउंड की बात करें तो वह किसी कपड़ों की शॉप लग रही है। तस्वीर देख ऐसा लग रहा है कि वह शॉपिंग करने के लिए आई हैं। यहां वह मिरर में अपने इस लुक के साथ सेल्फी ले रही हैं। इसके साथ ही एक और तस्वीर भी है। इसमें वह क्रोशिया का काम सीखती नजर आ रही हैं।
तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यहां कुछ भी देखने के लिए नहीं है। सिर्फ कुछ शीशे हैं। सेल्फी हैं और मेरा नया ऑब्सेशन’ उनके इस पोस्ट के बाद यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सोनू बेटा मस्ती नहीं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘हमारे जमाने में ऐसे कपड़े नहीं पहना करते थे- भीड़े भाहु।’ जबकि, एक यूजर लिखता है, ‘अरे सोनू तू बहुत चेंज हो गइली है।’
कड़ी मेहनत से निधि ने खुद को किया फिट: भिड़े मास्टर की बेटी सोनू यानी निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों निधि भानूशाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की। निधि का ये अंदाज देख सोशल मीडिया पर फैंस ने पोस्ट पर कमेंट और लाइक्स की बौछार कर दी।
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले निधि का वजन बढ़ गया था। जिसे उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से खुद को फिट कर लिया है। फोटोज में आपको भी उनका ये नया लुक बहुत पसंद आएगा। निधि ने भले ही शो को छोड़ दिया हो लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें उतना ही पसंद करते हैं। और सोशल मीडिया के जरिए उनपर जमकर प्यार लुटाते हैं।