दोस्तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में मशहूर बिजनेसमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि वह एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। उनके रिश्ते की खबरों पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है।
इतना ही नहीं कुछ लोग सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इसके अलावा सुष्मिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने सलमान खान के सिंगल होने की असली वजह बताई है.
एक वायरल वीडियो में जब सुष्मिता सेन से पूछा गया, ‘हम सलमान से ये सवाल पूछते रहते हैं लेकिन वह कभी जवाब नहीं देते। मैं आपसे वही सवाल पूछूंगा। आपको बता दें कि यहां सलमान की शादी की बात हो रही थी। वहीं इस पर सुष्मिता हंसती हैं और कहती हैं, ‘ये सवाल आप दो लोगों से पूछ रहे हैं जो सिंगल होने का जश्न मनाते हैं. वे अविवाहित नहीं हैं क्योंकि उन्हें कोई नहीं मिल रहा है, उन्होंने अपनी मर्जी से अविवाहित रहना चुना है। अब सुष्मिता का ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
आपको बता दें कि सलमान खान और सुष्मिता सेन की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों ‘बीवी नंबर 1’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा 46 साल की सुष्मिता इन दिनों ललित मोदी के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस इन दिनों बिजनेसमैन के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। पिछले हफ्ते ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था। उन्होंने सुष्मिता को अपना प्यार और बेटर हाफ बताया।