ऐसा कौन है जिसे अमिताभ और रेखा के प्यार रोमांस का पता नही होगा, दोनो बहुत प्यार करते थे, रेखा इतनी खूबसूरत थी और है की कोई भी उन्हे दिल दे बैठेगा!! उनके जवानी की कहानी सब जानते है की धर्मेंद्र हो या अमिताभ उनका याराना काफी तगदा था, सुंदरता के कारण उन्हे लोग पसंद भी बहुत करते थे लेकिन नरगिस उनको पसंद नही करती थी, नरगिस ने उनके साथ काम भी किया था जिसके कारण वो रेखा का सब कुछ जानती थी!!
नरगिस अब इस संसार मे नही है पर उनकी कही बात आज भी चर्चा मे है, नरगिस के अनुसार रेखा अपने आस पास के पुरुषो को ऐसे इशारे करती थी की मर्द खुद खिंचा चला आता था!!
ऐसे इशारे करना औरतो के लिए अशोभनीय है पर शादी शुदा मर्द भी रेखा को दिल हार बैठता था, रेखा 60 की उम्र पार करने के बाद भी बला की खूबसूरत है वो अमिताभ को भूल नही पाई और आज भी उसके नाम का सिंदूर लगाती है हालांकि अमिताभ की पत्नी जया उस को देखना भी पसंद नही करती!!