इन दिनों बॉलीवुड में पुराने गानों का रीमिक्स बनाने का चलन कुछ ज्यादा ही तेजी से चल रहा है। पुरानों गानों का रीमेक बनाने के चलते कई सिंगर्स को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। इन दिनों सिंगर नेहा कक्कड़ को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, हाल ही में नेहा कक्कड़ ने मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक का गाया हुआ गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक वर्जन गाया। जिसका नाम था ओ सजना, गाने के रिलीज होने के बाद से लगातार नेहा कक्कड़ खबरों में बनी हुई हैं। यही नहीं अब हेटर्स नेहा कक्कड़ को बॉडी शेम भी कर रहे हैं।
MEME Remake 😂🤣
Via :- #NehaKakkar pic.twitter.com/pgW62OprpN
— Not That Guy (@Mematma) September 26, 2022
ट्रोल हो रही हैं नेहा कक्कड़: इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ अक्सर अपने सुपरहिट गानों के चलते सुर्खियां बटोरती हैं। बिना नेहा के गानों के पार्टी और शादी अधूरी लगती हैं। यही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है, लेकिन इन दिनों नेहा कक्कड़ ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं।
फाल्गुनी पाठक के गाने मैंने पायल है छनकाई का रीमेक वर्जन ओ सजना नेहा कक्कड़ के चाहने वालों को तो खूब पसंद आया, लेकिन उनके हेटर्स को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया। यूट्यूब पर रिलीज हुए ओ सजना गाने को लाखों व्यूज मिले।
My grandma was paralyzed and bed ridden for a while, This song played on tv one day and she suddenly woke up and immediately switched off the Tv and went back to bed without saying a word, We all family likes to thank #NehaKakkar ji for this 💕 pic.twitter.com/viZgmbvFVV
— The Poll Aunt (@ThePollAunt) September 26, 2022
गाने में धनश्री वर्मा (Dhanshree varma) और प्रियांक शर्मा (Priyank Sharam) की जोड़ी भी पसंद किया गया, लेकिन कुछ लोगों ने नेहा कक्कड़ को ट्रोल करते हुए उन्हें बॉडी शेम करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर ओ सजना गाने के बाद लगातार नेहा कक्कड़ ट्रोल हो रही हैं। कुछ लोग उनकी आवाज का मज़ाक उड़ा रहे हैं तो कुछ लोग उनके वजन का। एक फीमेल यूजर ने ट्विटर पर एक नेहा कक्कड़ का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसके बैकग्राउंड में गाना चल रहा है कि हाथी आया….हाथी आया।
Music Ham Sharminda Hain, Tere Katil Zinda Hain
I think this is the original song of #NehaKakkar
#FalguniPathak we love U pic.twitter.com/BeccQf7KRX
— Tanisha Batra (@TanishaBatra80) September 26, 2022
वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि “म्यूजिक हम शर्मिंदा हैं…तेरे कातिल जिंदा हैं। मुझे लगता है नेहा कक्कड़ के लिए यही गाना ऑरिजनल है।”
#NehaKakkar #FalguniPathak
Nothing just Neha Kakkar ruining another 90's song #FalguniPathak pic.twitter.com/Pa6BzXnTlj— Tarun Jindal Gejha 🇮🇳 (@TARUN__JINDAL) September 24, 2022
वहीं एक अन्य यूजर ने भी नेहा कक्कड़ का वीडियो शेयर कर गाना लगाया है कि ‘एक मोटा हाथी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने नेहा कक्कड़ की छोटी हाइट होने का मजाक उड़ाया है।
गाए हैं सुपरहिट गाने: अपने लेटेस्ट सॉन्ग के चलते लगातार ट्रोल हो रही नेहा कक्कड़ कई अच्छे गाने भी गा चुकी हैं। जिन्हे सुन लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया है। सोशल मीडिया पर भी नेहा के गानों को खूब प्यार मिलता है। नेहा कक्कड़ कई सुपरहिट फिल्मों में भी गाने गा चुकी हैं।
This is epic 🤣 …. #NehaKakkar #BanNehaKakkar Neha 💩 Kakkar pic.twitter.com/7oDdwhjhlL
— 𝐴 𝐹𝑜𝑟𝑠𝑎𝑘𝑒𝑛 𝑀𝑜𝑛𝑘 (@ankit_kashyap7) September 25, 2022
नेहा कक्कड़ ने दिल को करार आया, मिले तुमको हमको, दिलबर, काला चश्मा जैसे कई और बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है। उनके इंस्टाग्राम पर 71 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।