90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को भला कौन नहीं जानता। बता दें, शिल्पा शिरोडकर ने अपने करियर में गोविंदा से लेकर सुनील शेट्टी जैसे हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया। फिल्म ‘आंखें’ हो फिर चाहे ‘गोपी किशन’ हर फिल्म में उन्होंने अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय किया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर है। अब हाल ही में पहली बार शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हुए उनके साथ रवैया को लेकर खुलासा किया।
छैय्या-छैय्या से रिजेक्ट कर दी गई थीं शिल्पा: दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ का गाना काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने में मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा नजर आई थी जिन्होंने अपने बेहतरीन डांस मूव्स हर किसी का दिल जीत लिया था। कहा जाता है कि पहले यह गाना शिल्पा शिरोडकर को ऑफर हुआ था लेकिन मोटापे की वजह से उन्हें इस से बाहर कर दिया गया।
अब हाल ही में शिल्पा शिरोडकर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि, “छैयां-छैयां जैसे गाने को कौन नहीं करना चाहेगा? फराह खान गाने को लेकर मेरे पास आई थीं। उन्होंने कहा था कि वो मुझे इसके लिए कंसीडर कर रही हैं। लेकिन फिर उन्हें लगा कि मैं मोटी हूं, इसलिए उन्होंने मलाइका को गाने में ले लिया।”
जब शिल्पा से ये पूछा गया कि, क्या लुक्स और वजन की वजह से शिल्पा शिरोडकर को करियर में आगे बढ़ने में हुई मुश्किल? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, “मुझे ये याद नहीं कि मेरे वजन या फिर मैं जैसी दिखती थी उससे मेरी सक्सेस पर कुछ असर पड़ा है।
90 के दशक में इन चीजों का कोई महत्व नहीं था। हमने एक टाइम पर कई प्रोजेक्ट्स में काम किया। कई अलग शिफ्ट्स में काम करते थे।” आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, जरा सेचिए 90s में उन्होंने मुझे मोटी कहा गया, तो ऊपर वाला ही जाने वो लोग मुझे अब क्या ही कहेंगे?
शिल्पा ने की मिथुन चक्रवर्ती की तारीफ: मिथुन दा के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि, “मेरे इंडस्ट्री में काम करने की बड़ी वजह मिथुन चक्रवर्ती थे। जब मेरे हाथ से ‘सौतन की बेटी’ और बोनी कपूर की फिल्म ‘जंगल’ निकली तो इंडस्ट्री ने मुझे ‘मनहूस’ कहकर बाहर कर दिया था। लेकिन दादा (मिथुन चक्रवर्ती) ने मुझे ‘भ्रष्टाचार’ में रोल दिलवाया और इस तरह इंडस्ट्री में मेरे सफर की शुरुआत हुई। शिल्पा ने बताया कि, अनिल कपूर ने भी उनकी कई बार मदद की।
कमबैक को लेकर शिल्पा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “हां, बिल्कुल, मैं दोबारा से फिल्में करना पसंद करूंगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कुछ अच्छा काम करना चाहती हूं। लेकिन जब मैं लोगों से बात करती हूं, तो वो कहते हैं आप बहुत दूर रहती हो नहीं हो पाएगा।”
इन फिल्मों में नजर आईं शिल्पा: बता दें, वर्तमान में शिल्पा शिरोडकर अपने परिवार के साथ लंदन में रहती है जहां से वह अक्सर खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। शिल्पा शिरोडकर ने महज 20 साल की उम्र में साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कृष्ण कन्हैया’, ‘आंखें’, ‘गोपी किशन’, ‘खुदा गवाह’, ‘मृत्युदंड’ और ‘गजगामिनी’ जैसी फिल्मों में काम किया।