सेलिब्रिटी चाहे बॉलीवुड के हो, हॉलीवुड के हो या चाहे टीवी के हो वे जहां भी जाते हैं कैमरे उन्हें। घेर ही लेते हैं। यही वजह है कि सेलिब्रिटी जिम से ले कर जोंगिंग करने तक घर से ऐसे तैयार हो कर निकलते है मानो शादी में जा रहे हो। सितारों को अपने फैशन सेंस को बड़ा ही स्ट्रांग रखना पड़ता है। क्योंकि वे जो पहनेंगे वो चर्चा का विषय और नया फैशन दोनों ही होगा। सोशल मीडिया के इस दौर में सितारों से जुड़ी हर जानकारी उनके अकॉउंट से मिल जाती है, रोज सेलिब्रिटी अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करते रहते हैं जो झट से वायरल भी हो जाती है। खेर इन तस्वीरों को कुछ लोग पसंद करते हैं तो कुछ इसमें कमियां ढूंढते हैं।
कुछ ऐसी अतरंगी ड्रेस बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी पहन कर निकली जिसके बाद खूब चर्चाएं हुई। दरअसल शिल्पा शेट्टी मुम्बई की सड़कों पर बिना सलवार पहने सिर्फ कुर्ते में नज़र आई। उनकी इस अवतार में जब तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने उनकी टांग खींचना शुरू कर दिया। अब सोशल मीडिया पर गाहे बगाहे शिल्पा का यह फैशन सेंस लोगों के लिए मुस्कुराहट की वजह बनता है।
ऊपर दिख रहे फोटो में आप देख सकते हो कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने लाडले बेटे विहान का हाथ पकड़े हुए मुम्बई की सड़क पर चल रही है। शिल्पा शेट्टी हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत और फिट लग रही थी, मगर जैसे ही लोगों की नज़र नीचे गई तो सबके होंश उड़ गए। गौरतलब है कि इस दौरान शिल्पा ब्लैक कलर फ्लोरल कुर्ता पहने हुए नज़र आ रही थी। कुर्ते की फिटिंग सब बढ़िया थी। मगर हैरानी की वजह यह थी कि सिर्फ कुर्ता ही अच्छा था क्योंकि पजामा पहनना तो वो भूल ही गयी थी।
हालांकि जैसे ही शिल्पा की तस्वीर सोशल मीडिया और वायरल हुई तो लोग इस बात का यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि अभिनेत्री महज कुर्ता पहन कर निकली है। वे इसे इस आस में जूम कर रहे थे कि कहीं से उन्हें स्किनी कलर की लेगी देखने को मिल जाये। मगर जब पहनी होगी तब तो दिखती, लिहाजा लोगों की यह मेहनत भी बेकार ही साबित हुई। इस फोटों पर लोग तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं एक ने लिखा राज कुंद्रा मामले के बाद शिल्पा शेट्टी काफी जल्दी में है। हालांकि इन फोटो और आलोचकों शिल्पा ने कभी कोई जवाब नहीं दिया। वहीँ खबर यह भी है कि शिल्पा जल्द ही अपने पति से अलग हो सकती है।