जब भी रोमांटिक हीरो का जिक्र आता है तो उसमें शाहरुख खान का नम्बर सबसे ऊपर है। शाहरुख खान के अभिनय की दुनिया दीवानी है। हालांकि दुनियाभर को प्यार सिखाने वाले किंग खान की अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहली रात कुछ खास नहीं रही। आज आपको वही दिलचस्प किस्सा हम सुनाने वाले हैं।
जैसा कि आप जानते ही हैं गौरी खान और शाहरुख को एक दूसरे से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े तब जा कर यह दोनों एक हो पाए थे। मगर मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई थी इन दोनों की सुहागरात में एक ऐसी घटना घट गई कि इनकी शादी के बाद की पहली रात बुरी तरह बर्बाद हो गयी। बता दें जिसकी वजह से इन दिनों की पहली रात बर्बाद हुई वो और कोई नहीं बल्कि हेमा मालिनी थी।
गौरतलब है कि शाहरुख और गौरी 25 अक्टूबर 191 को एक दूसरे के साथ पवित्र बंधन में बंधे थे। यह वो समय था जब शाहरुख इंडस्ट्री में नए हैं और वे हेमा मालिनी के साथ फ़िल्म दिल आशना कर रहे थे। बता दें कि यह फ़िल्म हेमा मालिनी की बतौर डायरेक्टर पहली फ़िल्म थी। इसी फिल्म के काम के चलते शाहरुख शादी के तुरंत बाद गौरी को ले कर मुम्बई आ गए थे।
इस समय शाहरुख के पास मुम्बई में घर भी नहीं था वे अपने एक दोस्त के साथ रहा करते थे। शाहरुख नहीं चाहते थे कि वे गौरी को पहली बार अपने दोस्त के घर पर ले जाये लिहाजा दोस्त अजीज मिर्जा की मदद से शाहरुख ने होटल में एक कमरा बुक किया। कमरे में जा कर सबसे पहले हेमा मालिनी को इस बात की जानकारी दी कि वे मुम्बई आ गए हैं।
हेमा मालिनी ने जैसे ही सुना शाहरुख मुम्बई आ गए हैं तो उन्होंने उन्हें तुरंत सेट पर आने का आदेश दे दिया। वे शाहरुख से मिलकर फ़िल्म के बारे में कुछ बातें भी करना चाहती थी। शाहरुख उस समय नए थे ऐसे में हेमा मालिनी से ना नकुर का तो कोई सवाल ही नहीं बनता। बेचारे शाहरुख खान अपनी बीवी को ले कर सेट पर पहुंच गए। मगर सेट पर जा कर उन्होंने देखा कि हेमा मालिनी अभी तक सेट पर नहीं पहुंची थी। शाहरुख को पता चला कि हेमा सेट पर आने में थोड़ी लेट हो जाएगी। तब तक उन दोनों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
कहा जाता है कि उस वक्त रात की 11 बज रहे थे। शाहरुख ने अपनी बीवी गौरी खान को मेकअप रूम में बैठा दिया और खुद शूटिंग में व्यस्त हो गए। शाहरुख को शूट खत्म करने मे लगभग 2 बजे का समय लग गया। जब शाहरुख अपना काम खत्म करके मेकअप रूम में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी गौरी उनका इंतजार करते हुए लोहे की कुर्सी पर ही लेट गई।
इस दौरान गौरी ने साड़ी, भारी ज्वेलरी और चूड़ा पहना हुआ था, जिस वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. इतना ही नहीं, मेकअप रूम में काफी सारे मच्छर थे, जो गौरी को काट रहे थे. शाहरुख अपनी लविंग वाइफ गौरी का ये हाल देखकर काफी उदास हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे.
बता दें कि इस दौरान गौरी ने साड़ी के साथ भारी ज्वेलरी और चूड़ा भी पहना हुआ था। यही कारण है कि उन्हें काफी परेशानी भी हो रही थी। सिर्फ यही नहीं, उस समय मे मेकअप रूम अब की तरह इतने बेहतर नहीं थे इस वजह से वहां काफी सारे मच्छर थे, जो गौरी को काट रहे थे। शाहरुख ने जब अपनी लविंग वाइफ गौरी का ये हाल देखा तो काफी उदास हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे।