बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी-रे’ रिलीज हुई थी जिसके जरिए उन्हें काफी सफलता हाथ लगी। इस फिल्म में सारा अली खान के किरदार को भी काफी पसंद किया गया। अब सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा में चल रही है।
इसी बीच सारा अली खान ने अभिनेता विक्की कौशल के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस तस्वीर में सारा अली खान और विक्की कौशल एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं और दोनों ही बड़े ही रोमांटिक अंदाज से एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं।
बता दें, सारा अली खान और विक्की कौशल की यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा कि, “पैकअप हो गया, विश्वास ही नहीं हो रहा है कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है! मुझे सौम्या का रोल देने, सभी मार्गदर्शन, धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद लक्ष्मण उटेकर सर।
मुझे समझने के लिए और हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहने के लिए धन्यवाद।” आगे सारा अली खान ने लिखा कि, “विक्की कौशल आपके साथ सेट पर हर दिन एक धमाका रहा। पंजाबी गानों और अलाव का आनंद लेने से लेकर सुबह की ड्राइव और चाय के भरपूर प्याले तक। इस यात्रा को मेरे लिए इतना यादगार बनाने के लिए धन्यवाद।
आप सबसे विनम्र और प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने और आपसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।” इसके अलावा सारा ने लिखा कि, “नाम में क्या रखा है, अभी तो पैकअप हुआ है!!! धन्यवाद लक्ष्मण उटेकर सर और सारा अली खान। इस कहानी को फिल्माने और शानदार अनुभव देने के लिए पूरी टीम का धन्यवाद।
शूटिंग का हर दिन मेरे लिए यादगार रहा है। आप लोगों की और सभी पागलपन बहुत याद आएगी। साथ ही, इंदौर के उन अद्भुत लोगों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद जो इतने सहयोगी और प्यार से भरे रहे हैं। धन्यवाद! बात ये दिल की है, जो घर घर तक पहुंचेगी… या शायद बात घर की है जो हर दिल को छूएगी। आप सभी से जल्द ही मुलाकात होगी!”
गौरतलब है कि सारा अली खान अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। वहीं अभिनेता विक्की कौशल जल्द ही फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’, ‘सेम बहादुर’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।