बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और संजू बाबा के नाम से मशहूर संजय दत्त की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। संजू बाबा एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिसमें वो कई बड़े और दिग्गज कलाकारों के साथ नज़र आए हैं। बता दें कि संजय दत्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस उनकी पोस्ट्स पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं। हाल ही में उनका एक खुलासा काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को उनका ये खुलासा काफी ज्यादा हैरान कर रहा है।
आपको बता दें कि संजय दत्त आए दिन सुर्खियों में रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं। संजू बाबा कभी अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में रहते हैं तो कभी अपनी तस्वीरों क चलते। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में रहने के पीछे का कारण एक खुलासा है। हाल ही में उनका एक खुलासा तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल खुलासे में संजय दत्त एक सवाल का जवाब देते नज़र आ रहे हैं। एक बार उनसे पूछा गया था कि वो अपनी उम्र से छोटी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस क्यों नहीं करते। जिसके बाद उन्होंने जो जवाब दिया, वो सबको हैरान कर रहा है।
अगर बात करें वायरल खुलासे की तो अपने खुलासे में संजू बाबा ने बोला, ‘लोग क्या चाहते हैं कि मैं आलिया भट्ट के साथ रोमांस करूं। मैं तो ऐसा करने से रहा।’ जिसके बाद वो आलिया की जमकर तारीफ करते हैं और उन्हें मेहनती और डेडिकेटेड एक्ट्रेस बताते हैं। बता दें कि संजू दत्त को आजतक कभी भी अपनी उम्र से छोटी एक्ट्रेसेस के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते नहीं देखा गया।
एक्टर ने वैसे तो फिल्मों में कई किरदार निभाए हैं। जिसमें उन्होंने बहुत सफलता पाई। लेकिन अब अपनी ढलती उम्र के चलते वो किरदारों में कटौती कर रहे हैं और कुछ गिने-चुने किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऑनस्क्रीन रोमांस करना भी लगभग छोड़ दिया है।
वहीं, अगर बात करें संजू बाबा के वर्कफ्रंट की तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘केजीएफ 2’ में नज़र आएंगे। उनकी ये फिल्म ‘केजीएफ’ की सीक्वल है। फिल्म ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त विलेन के रोल में दिखेंगे। फैंस को उनकी इस फिल्म का सालों से इंतजार था। एक्टर की ये फिल्म इसी महीने की 14 तारीख को रिलीज़ होगी। फिल्म में उनके ऑपोज़िट में साउथ के रॉकिंग स्टार यश लीड रोल प्ले करेंगे।