बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक शर्मिला टैगोर है, जिनके आज भी लाखों लोग चाहने वाले हैं। ‘कश्मीर की कली’ में किया गया उनका रोल आज भी लोगों के ज़हन में है। इस फिल्म के बाद से वे रातों रात सुर्खियों में आ गयी थी, इसके बाद नवाब पटौदी से शादी ने तो उन्हें मीडिया की चहेती ही बना दिया था। शर्मिला ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खूब राज़ किया इसके बाद उन्होंने रियल लाइफ में माँ का किरदार निभाने का मौका मिला जिसे भी उन्होंने काफी ईमानदारी से निभाया, उन्होंने अपने बच्चों सैफ, सोहा, सबा की बहुत अच्छे से परवरिश की। आज उन्हीं शर्मिला टैगोर का जन्मदिन है तो आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनूठे किस्से।
We salute Sharmila Tagore for being the first ever Indian actress to wear a Bikini in a film pic.twitter.com/j9EXIYgj
— Eminence India (@Eminence_India) May 1, 2012
शर्मिला की सुर्खियों से दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ 1967 में आई फिल्म ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ से, दरअसल यही वो फिल्म थी जिसमें कोई भारतीय अभिनेत्री कैमरे के सामने स्विमसूट में नज़र आई थी। शर्मिला का यह कारनामा करना सुर्खियों को काफी पसंद आया और उसने अभिनेत्री को रातों रात उठा दिया।
It's time for #ThrowbackThursday We look back at the wedding of Sharmila Tagore with Mansoor Ali Khan Pataudi #tbt pic.twitter.com/lAznu6h23d
— WedAbout (@WedAboutapp) March 3, 2016
बता दें कि शर्मिला ने कश्मीर की कली, वक्त, आराधना, आमने-सामने जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर लोगों का खूब मनोरंजन किया और दिल जीता।
Happy Birthday, #SharmilaTagore (08/12)
A top actress of her times, Sharmila Tagore still wows her audience with her presence and beauty. The ‘Kashmir Ki Kali' star has just no match for her beauty in Bollywood.
What are your favorite films of her? @sakpataudi @kunalkemmu pic.twitter.com/YBqrXvUh3V
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) December 7, 2019
लोगों के बीच में आज भी कश्मीर की कली के नाम से जानी जाने वाली शर्मिला का जन्म 8 जून 1944 को हुआ था। काफी समय तक शर्मीला ने अपने अभिनय और खूबसूरती की वजह से बड़े पर्दे पर राज किया था।
#BirthdayWishes…to the Most Handsome Star and 'Veeru' of Bollywood #Dharmendra n The Bold and Beautiful 'Kashmir Ki Kali' #Sharmila Tagore pic.twitter.com/mMIpj3hiKy
— juhie mohan (@RJjuhie) December 8, 2016
बता दें की स्विमसूट में खूबसूरती बिखेरने से पहले शर्मिला एक और अनोखा काम कर चुकी थी जो उनसे पहले किसी ने नहीं किया था। बता दें उन्होंने फिल्मफेयर मैगजीन के अगस्त 1966 के अंक के लिए टू पीस बिकिनी पहनी थी।
Minus Photoshop 👍 RT @priyal: Wow just wow RT @filmfare The first ever bikini cover with the eternal Sharmila Tagore pic.twitter.com/ETzYk7MZVS
— Karan Arora (@KaranArora) May 8, 2014
शर्मिला अपने इसी अवतार की वजह से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी। क्योंकि उनसे पहले किसी अभिनेत्री ने बिकनी में बड़े पर्दे पर आने की हिम्मत नहीं दिखाई थी।
Shammi Kapoor and Sharmila Tagore in An Evening in Paris (1967).
Sharmila's appearance in a bikini set off a cultural shock to than conservative India but when Sharmila ji was the chairperson of the CBFC, she expressed concerns about rise of the bikini culture in Indian films. pic.twitter.com/vJcvnR9x43
— Movies N Memories (@BombayBasanti) April 18, 2018
‘एन ईवनिंग इन पेरिस’ के समय शर्मिला से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है। दरअसल यह वो दौर था जब शर्मिला और मंसूर अली खान पटौदी प्यार का नया-नया स्वाद चख रहे थे। बात इतनी आगे बढ़ चुकी थी की मंसूर की मां शर्मिला से मिलने मुंबई आ रही थीं। वहीं उन दिनों मुंबई में उनके स्विमसूट के पोस्टर हर जगह लगे हुए थे। ऐसे समय में मंसूर की मां के आने की खबर सुन वे घबरा गई थीं। उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को कह कर मुंबई के हर कोने से फिल्म के पोस्टर्स को हटवा दिया था।