बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वैधा को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए है! वही बता दे कि यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है हालांकि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसको बहिष्कार की मांग भी आने लग गई!
वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के बहिष्कार को बढ़ावा देने के लिए सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है! जिस वीडियो में अभिनेता कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वह अपने बेटे का नाम राम नहीं रख सकते!
#BoycottVikramVedha pic.twitter.com/4CFm8eOIAo
— SS (@SS92765750) September 27, 2022
सैफ अपने इस पुराने इंटरव्यू में कहते हैं “मैं इंटरनैशनल नाम चाहता था। मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर या राम नहीं रख सकता था। तो सोचा क्यों न एक अच्छा मुस्लिम नाम रखूं। उम्मीद है कि मैं बेटे को सेक्युलर वेल्यूज के साथ बड़ा करूंगा ताकि वह एक-दूसरे का सम्मान करें।”
वही इस वीडियो में करीना कपूर की एक बाइट भी शामिल की गई है जिसमें वह अपने बेटे के नाम पर गर्व करती हुई नजर आई है साथ ही कहती है कि जैसे वोरियर जैसे तैमूर! बस करीना और सैफ अली खान के इस वीडियो को देख लोग काफी भड़क गए हैं और इसे भी मुद्दा बनाते हुए सैफ अली खान की आने वाली फिल्म की बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं!