बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख एक वर्सेटाइल अभिनेता हैं जिन्होंने अपने करियर में कॉमेडी से लेकर गंभीर किरदार निभाए हैं। रितेश देशमुख की फैन फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त है और लोगों ने काफी पसंद करते हैं। रितेश देशमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद उनकी एक अलग पहचान है।
हाल ही में रितेश देशमुख एक शो में पहुंचते हैं जहां पर उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से खास बातचीत की। इस दौरान रितेश देशमुख ने ऐसे खुलासे किए जिसे जानकर हर कोई चौक गया। दरअसल यहां पर रितेश देशमुख ने बताया कि शाहरुख खान की वजह से उन्हें एक गंदी लत लगी है जो आज तक छुड़ा पाना उनके लिए मुश्किल काम है जिससे उनकी पत्नी जेनेलिया भी परेशान है।
बता दे इस वीडियो में रितेश देशमुख कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “एक बार की बात है शाहरुख खान मेरे पिता से मिलने मेरे घर आए थे। मैं उन्हें अपनी आंखों के सामने अचानक देखकर हैरान एकदम से एक्साइटेड हो गया क्योंकि मैं उनका बहुत ही बड़ा फैन हूं’।
जब मैंने शाहरुख खान को अपनी आंखों के सामने देखा तो मैंने उन्हें कुछ खाने का ऑफर किया। लेकिन शाहरुख खान ने कुछ भी लेने से साफ मना कर दिया। लेकिन जब मैंने उनसे दोबारा फोर्स करते हुए पूछा तो उन्होंने जवाब में ब्लैक कॉफी कहा। इससे पहले मैंने कभी ब्लैक कॉफी का नाम सुना तक नहीं था।
आगे रितेश ने बताया कि, जब मैंने अपने शेफ को कॉफी बनाने के लिए कहा तो उन्हें भी समझ नहीं आया। ‘मैंने फिर किसी की मदद से शाहरुख खान के लिए ब्लैक कॉफी बनाई’। रितेश ने आगे कहा, ‘मुझे बहुत देर से ब्लैक कॉफी के बारे में पता लगा और फिर मैंने वह पीनी शुरू की। अब ब्लैक कॉफी के साथ मेरा रिश्ता लव अफेयर की तरह ही हो गया है’।
बात की जाए रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म के बारे में तो वह जल्दी ही शशांक को घोष द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्लान ए और प्लान बी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बता दें रितेश अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फैंस उनकी कॉमेडी खूब पसंद करते हैं।