बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। संजय दत्त इंडस्ट्री में अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। संजय अपने किरदार को इतनी बखूबी निभाते हैं कि सुनहरे पर्दे पर उनके द्वारा निभाया गया किरदार एक अलग छाप छोड़ता है। बता दें, संजय दत्त ने अपने करियर में हर बड़ी अभिनेत्री के साथ काम किया।
इस दौरान उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा, वहीं जानी मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ काफी लंबे समय तक संजय दत्त का नाम सुर्खियों में रहा। एक समय पर बॉलीवुड में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के काफी चर्चे रहे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन फिर इनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई। इसी बीच संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा ने संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के लेकर कई खुलासे किए थे।
सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि संजय दत्त और रिचा शर्मा की शादी साल 1987 में हुई थी। शादी के 1 साल बाद साल 1988 में ऋचा और संजय दत्त के घर बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम त्रिशाला रखा गया। बता दें, बेटी के जन्म के कुछ दिन बाद ऋचा शर्मा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित पाई गई। अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए ऋचा कई दिनों तक न्यूयॉर्क में रुकी जहां संजय दत्त उनके साथ रहे।
लेकिन इधर बॉलीवुड में संजय दत्त का काम रुका हुआ पड़ा था जिसके चलते वह अपनी फिल्मों को पूरा करने के लिए न्यूयॉर्क से वापस मुंबई आ गए थे। इसी बीच फिल्मों में काम करने के दौरान संजय दत्त अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से प्यार करने लगे। कई जगह पर यह दोनों एक साथ दिखने लगे जिसके चलते मीडिया में भी इनका अफेयर काफी सुर्खियों में रहा।
उधर ऋचा शर्मा एकदम ठीक हो चुकी थी और उन्होंने वापस मुंबई आने का फैसला किया। इस दौरान ऋचा शर्मा अपने पति संजय दत्त के साथ एक बार फिर से जिंदगी की शुरुआत करने वाली थी लेकिन जैसे ही उन्हें माधुरी और संजय के रिश्ते के बारे में पता चला तो वह पूरी तरह टूट गई। फिर उन्होंने वापस न्यूयॉर्क जाने का फैसला कर लिया।
इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा शर्मा ने संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर को लेकर कहा था कि, “जीवन में हर इंसान को भावनात्मक रूप से किसी की जरूरत होती है। ठीक उसी तरह संजय दत्त, माधुरी दीक्षित पर निर्भर थे। फिर माधुरी ने जब उन्हें छोड़ दिया था तो वो टूट कर बिखर गए थे”।
बता दें माधुरी और संजय दत्त ने अपने करियर में ‘साजन’, ‘खतरों के खिलाड़ी, ‘खलनायक’, ‘इलाका’, ‘थानेदार’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और उनकी ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई।