वेसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री ने आज तक अपना बहुत ज्यादा नाम कमाया है और अपनी अदाकारी से दुनिया को रूबरू कराया है लेकिन जितनी इसकी अच्छा ही उसके पीछे बहुत ही इसकी अलग-अलग चीजें भी छुपी हुई है जो की बहुत सी चीजें सामने आई है । बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से एक अभिनेता और अभिनेत्री है जो कि अपनी एक्टिंग, सुंदरता, लुक्स, बॉडी से लोगों के दिलों पर छा जाते हैं और लोगों के बहुत बड़े फैन बन जाते हैं ।
रेखा की एक बहुत बड़ी नजाकत बॉलीवुड के सामने आई है जो कि बहुत अलग है । रेखा 66 साल की हो गई लेकिन आज भी वह अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लोगों का मन मोह लेती है और आज भी लोग उन पर मरते हैं और उनके बहुत ज्यादा फैन है । उन्होंने अपनी सुंदरता और अदाकारी से लोगों का बहुत मन मोह लिया है और लोगों के दिलों पर राज किया है ।
रेखा के पास एक ऐसा हुनर है जो कि वह निगाहों निगाहों से ही बोल जाती है और लोग इसको बहुत ज्यादा पसंद करते हैं । आज इस उम्र में भी उनकी बॉडी एकदम मजेदार ठीक रहती है और आज रूम भी वह बिल्कुल बूढ़ी नहीं दिखती है । बुढ़ापा भी उनके पास आने से घबराता है । इसलिए आज भी वह लोगों से बात करने में कतराती नहीं है और वह बेझिझक हर किसी के सामने जाती है और अपना बोल्ड लुक देती है ।
उनमें अभी भी इतनी जवान जाने की क्षमता है और उन्हें तो एवरग्रीन ब्यूटी भी कहा जाता है क्योंकि इसका मतलब होता है कि उनके पास ऐसी सुंदरता है जो कि कभी कम नहीं हो सकती है और हमेशा अनंत काल तक चलती रहेगी । लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह अपनी सुंदर और अदाकारी है फिर भी उनको एक पति का सुख कभी नहीं मिल पाया ।
रेखा आज बहुत चीजों से फेमस है वह सिर्फ अपनी फिल्म और एक्टिंग और अदाकारा उसे ही फेमस नहीं है बल्कि अपने विचारों से भी फेमस है लेकिन उनकी अगर निजी जिंदगी की बात करें तो अगर लोगों ने ऐसे बहुत से बयान दिए हैं जो कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे और बात यह है कि वह अपनी अदाकारी होकर भी । रेखा के जिंदगी में बहुत से कई मर्द आए हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह कभी गर्भवती नहीं हो पाए। रेखा वैसे तो बहुत बनमु कर चुकी है मर्दों के साथ संबंध बनाना और शारीरिक संबंध से ।
रेखा की जिंदगी में एक आदमी था यासिर उस्मान जिन्होंने तो रेखा के ऊपर पूरी किताब लिख डाली थी । उस किताब में बहुत सी अच्छी अच्छी बातें थी रेखा के बारे में और उस किताब में बहुत कुछ बताया गया था यासिर उस्मान के द्वारा रेखा के लिए । यासिर उस्मान ने उसमें रेखा के एक इंटरव्यू के बारे में भी लिखा था । उस इंटरव्यू में बहुत से पत्रकार थे और रेखा ने पत्रकार को यह बोला था कि आप एक मर्सी करीब तब तक नहीं आ सकते जब तक आप उसको अपना जिस्म में नहीं सौंप देते ।
लेकिन उनकी जिंदगी में इतने मर जाए लेकिन फिर भी वह इतनी गर्भवती नहीं हो पाई इस बात से तो पता चल ही रहा है कि रेखा कितने खुले विचारों की थी कितने खुले ख्यालों की थी लेकिन फिर भी वह कभी गर्भवती नहीं बन पाई । रेखा ने यह बात भी बोली थी कि शारीरिक संबंध बनाना भी एक नेचुरल प्रोसेस जो कि यह बात एकदम साधारण है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है ।